छतरपुर : पूर्व सांसद और विधायक के प्रयास से पुनः बहाल होगी काटी गयी गावों की बिजली : बिल बाकी रहने के कारण काट दी गयी थी लगभग ढाई दर्जन गावों की बिजली

छतरपुर : पूर्व सांसद और विधायक के प्रयास से पुनः बहाल होगी काटी गयी गावों की बिजली : बिल बाकी रहने के कारण काट दी गयी थी लगभग ढाई दर्जन गावों की बिजली


-- प्रमुख संवाददाता
-- 28 दिसंबर 2021

पलामू जिले के छतरपुर प्रखंड क्षेत्र के करीब ढाई दर्जन गावों की बिजली पिछले ही सप्ताह काट दी गयी थी । इन गावों के लोग बार बार तगादा करने के बावजूद भी विभाग को बिजली बिल नहीं दे रहे थे । बिजली कटी तो लोग बेचैन हुये । क्षेत्रीय विधायक का रूख किया और विनती की कि उनके गावों में बिजली बहाल करवायी जाए ।

पूर्व सांसद मनोज कुमार और विधायक पुष्पा देवी इस ज्वलंत मुद्दे को लेकर बिजली विभाग के मैनेजिंग डायरेक्टर से मिलीं । एक ही उपाय निकला कि लोग विभाग के पास बकाया‌ बिजली बिल जमा कर दें । सूद माफ कर दिया जाएगा । फिर पूर्व सांसद और विधायक के प्रयास से छतरपुर में शिविर लगाया गया । मंगलवार को लगाये गये शिविर में सैंकड़ों लोगों ने अपना बकाया बिजली बिल जमा किया और सूद माफी का लाभ लिया । बकाया बिजली बिल जमा करने के लिए लगाये गये शिविर में पूर्व सांसद मनोज कुमार और विधायक पुष्पा देवी प्रारंभ से अंत तक मौजूद रहे ।

झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड विद्युत आपूर्ति प्रमंडल छतरपुर के द्वारा ब्याज माफी योजना के एक दिवसीय शिविर का आयोजन विद्युत आपूर्ति प्रमंडल छतरपुर के प्रांगण में किया गया था । इसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक पुष्पा देवी एवं पूर्व सांसद मनोज कुमार ने शिविर का उद्घाटन किया । उक्त नेताओं ने मौके पर मौजूद विद्युत अधिकारियों से कहा कि जिन जिन गावों का विद्युत कनेक्शन काटा गया है, अविलंब उन गावों का कनेक्शन जोड़ते हुए वहां निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए ।

मौके पर मौजूद कार्यपालक अभियंता राज किशोर ने कहा कि इस शिविर में पूर्व सांसद और विधायक के प्रयास से लगभग 13 लाख बकाया बिजली बिल जमा हुआ है । वे उम्मीद करते हैं कि पूर्व में काटी गयी करीब ढाई दर्जन गावों की बिजली एक दो दिनों में बहाल कर दी जाएगी ।

शिविर स्थल से ही पूर्व सांसद मनोज कुमार ने अधीक्षण विद्युत अभियंता से छतरपुर में ही ट्रांसफॉर्मर रिपेयर वर्क शुरु करने की मांग की । जिसपर अधीक्षण विद्युत अभियंता के द्वारा पूर्व सांसद एवं विधायक को आश्वस्त किया गया कि छतरपुर में शीघ्र ही ट्रांसफॉर्मर मरम्मति का कार्य शुरू कर दिया जाएगा । इस कार्यक्रम के बाद पूर्व सांसद एवं क्षेत्रीय विधायक ने दीनादाग में गरीबों के बीच कंबल वितरण भी किया और प्रखंड कार्यालय छतरपुर में बैठकर आम लोगों की समस्याओं को सुना और संबद्ध अधिकारियों से उन समस्याओं का त्वरित निष्पादन भी कराया ।

मौके पर कार्यपालक विद्युत अभियंता राज किशोर, कनीय विद्युत अभियंता राम निवास सिंह और कुलदीप यादव, प्रधान विद्युतज्ञ परमानंद सिंह, रंजीत कुमार, अनिल सिंह और संघर्ष लकड़ा के अलावा भाजपा नेता सह प्राचार्य जितेन्द्र कुमार गुप्ता, नरेश यादव, अशोक मिश्र, भरत साव, सत्यनारायण साव, सुमन गुप्ता, अशोक कुमार भूईयां समेत विधायक के दर्जनों कार्यकर्ता और भाजपा के नेता मौजूद थे जिन्होंने उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिल भुगतान करने में मदद की ।