बाल संरक्षण आयोग ने भालू के हमले में मृत लोगों के अनाथ हुए तीन बच्चों की सुध ली

Child Protection Commission took care of three children who were orphaned in the bear attack

बाल संरक्षण आयोग ने भालू के हमले में मृत लोगों के अनाथ हुए तीन बच्चों की सुध ली

-- संवाददाता
-- 28 जून 2021

गढ़वा : जिले के भंडरिया में 3 दिन पूर्व हिंसक आदमखोर भालू के हमले से घायल एवं तीन मृतकों के अनाथ बच्चों के पालन पोषण, देखरेख एवं संरक्षण को लेकर न्याय पीठ बाल कल्याण समिति गढ़वा ने प्रभावित परिवारों की दो/3 बच्चों को प्रति परिवार से प्रवर्तकता (स्पॉन्सरशिप) के तहत चयन करते हुए सरकारी सहायता दिलाने के लिए अनुशंसा की है।

इस संबंध में सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन उपेंद्र नाथ दुबे ने बताया कि समिति द्वारा स्वप्रसंज्ञान लेते हुए सामाजिक जांच प्रतिवेदन जिला समन्वयक-डीसीपीओ अशोक नायक एवं उपायुक्त सह अध्यक्ष डीसीपीयू/ सदस्य डीजेजे कमेटी गढ़वा राजेश कुमार पाठक को समर्पित किया गया है। जांच प्रतिवेदन में कहा गया है कि तीन मृतकों के परिवार की स्थिति दयनीय है। अनाथ बच्चों की निर्भरता एकल माता जो विधवा है पर हो गई है। आर्थिक स्थिति जर्जर है।

परिवार को तत्काल राहत (मुआवजा) एवं सहायता की जरूरत है। समिति द्वारा प्रभावित परिवार के प्रति चिंता प्रकट करते हुए तीन बच्चों को प्रति परिवार से प्रवर्तकता (स्पॉन्सरशिप) हेतु चयन करने बालिकाओं को तत्काल कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय तथा बच्चों को आवासीय विद्यालय में नामांकन कराते हुए पुनर्वासन कराने तथा विधवाओं को मुख्यमंत्री सम्मान विधवा पेंशन योजना से तत्काल जोड़ते हुए पारिवारिक लाभ, आपदा प्रभावितों के लिए देय मुआवजा एवं बालिकाओं को सुकन्या योजना का लाभ दिलाने की अनुशंसा की गई है।

जांच प्रतिवेदन की प्रतिलिपि उप विकास आयुक्त सह नोडल पदाधिकारी जिला परिषद गढ़वा, सचिव डीएलएसए गढ़वा, जिला शिक्षा अधीक्षक गढ़वा, प्रखंड विकास पदाधिकारी / बाल विकास पदाधिकारी भंडरिया, लीगल एड क्लीनिक भंडरिया, चाइल्डलाइन एसएस रंका को देकर अपने-अपने स्तर से प्रभावित परिवारों को सहायता दिलाने का आग्रह किया गया है।