गुजर गये पलामू के मशहूर बांसुरी वादक पारसनाथ सिन्हा

गुजर गये पलामू के मशहूर बांसुरी वादक पारसनाथ सिन्हा

-- संवाददाता

छतरपुर (पलामू) । छतरपुर के मशहूर कलाकार और वाद्ययंत्रों के मर्मज्ञ पारसनाथ सिन्हा का आज निधन हो गया। वे अपने पीछे तीन पुत्र दो पोते और दो पोतियों को छोड़ गए हैं ‌। इनके एक पुत्र चंदन सिन्हा पलामू जेएमएम के वरिष्ठ नेता और छतरपुर बीस सूत्री के उपाध्यक्ष हैं।

पारसनाथ सिन्हा पलामू के मशहूर बांसुरी वादक थे ।‌ पलामू के पहले आर्केस्ट्रा पार्टी नटराज कला केंद्र के वे सचिव एवं नाल वादक भी रह चुके हैं। वह एक बहुत ही व्यवहार कुशल तथा सामाजिक व्यक्ति थे । इनके निधन की खबर से पूरा छतरपुर मर्माहत है । उनके निधन को अरविंद गुप्ता चुनमुन ने नगर और कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है । स्व सिन्हा का दाह संस्कार उनके पैतृक गांव लोहराही में संपन्न हुआ जहां स्थानीय लोगों के अलावा छतरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष मोहन जायसवाल सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे ।