बेटी और पत्नी ने मिलकर ही की थी सुरेन्द्र की हत्या : सिर्फ शराब पीकर मारपीट करना ही हत्या का कारण था या कुछ और
पलामू । कुछ लोग कहते हैं कि हम चाहे जितनी तरक्की कर लें, समाज का हर दिन नैतिक पतन होता जा रहा है । ऐसी ही एक खबर पलामू जिले के तरहसी थानाक्षेत्र से सामने आयी है जिसमें इस थानाक्षेत्र के भालोगाड़ी निवासी सुरेन्द्र उर्फ विदेश साव की हत्या उसकी पत्नी और बेटी ने ही कर दी और साक्ष्य छुपाने के लिए शव को कुयें में डाल दिया ।
पुलिस ने इस घटना का उद्भेदन करने की बात कही है । पुलिस द्वारा जारी संबद्ध प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक बीते 7 सितंबर को सुरेन्द्र साव का शव मृतक के घर के पीछे करीब 400 मीटर पर स्थित कुआं मे पाया गया था । मृतक की पत्नी चिन्ता देवी के द्वारा बिना किसी पर शक संदेह जाहिर किये आवेदन देकर तरहसी थाना यु०डी० कांड सं0-03/2023 दर्ज किया गया। यु०डी० कांड दर्ज होने के उपरान्त जांच प्रारम्भ किया गया । जांच के क्रम में पता चला कि मृतक सुरेन्द्र साव उर्फ विदेश साव, अपनी पत्नी एवं बेटी पूजा कुमारी के साथ शराब के नशे में मारपीट किया था । जिसके कारण बीते 5 सितंबर सुबह मृतक की पत्नी चिन्ता देवी एवं बेटी पूजा कुमारी के द्वारा घर में रखे महुआ शराब के बोतल में जहर मिलाकर मृतक को पिला दिया गया । जहर का असर होने पर फिर मां और बेटी ने मिलकर सुरेन्द्र की हत्या कर दी और शव को घर में जलावन के लकडी में छुपाकर रख दिया गया । मौका देखकर योजना के अनुसार अगले दिन यानी 6 सितंबर को रात्रि में करीब 11 बजे शव को उक्त कुआं में दोनों के द्वारा ले जाकर डाल दिया गया।
हत्यारोपी मां-बेटी को पुलिस ने जेल भेज दिया है । लेकिन यह बड़ा सवाल अनुत्तरित ही रह गया कि महज शराब पीकर मारपीट करने भर से कोई पत्नी अपने पति की या कोई बेटी अपने बाप की हत्या कर सकती है ? ग्रामीण सूत्रों की मानें तो बात इससे बड़ी है और हत्या का कारण भी बहुत बड़ा है । अगर पुलिस मां-बेटी से कबूलवाती तो घिनौना सच सामने आ जाता !