मेराल में फ्लाईओवर के पिलर का शटरिंग खोलने के दौरान लोहे के पलेटा से दबकर ‌मजदूर की हुई मौत

मेराल में फ्लाईओवर के पिलर का शटरिंग खोलने के दौरान लोहे के पलेटा से दबकर ‌मजदूर की हुई मौत

मेराल (गढ़वा) । एनएच 75 फोरलेन निर्माण में मेराल थाना मुख्यालय में चल रहे फ्लाईओवर निर्माण कार्य के दौरान मंगलवार के दोपहर करीब 3:30 बजे, 7 नं पिलर के शटरिंग खोलने के दौरान लोहे के प्लेट से दबने से घायल मजदूर की मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार पिलर में लोहे के फिक्स शटरिंग में लगे जक को खोलने के लिए दो मजदूर लगे थे । सभी जक ढीला करने के बाद हाईडरा से लोहे का पलेटा निकाला जा रहा था। इस दौरान दोनों मजदूर पिलर में लगा शटरिंग के ऊपर से ही लोहे के पलेटा को निकलवा रहे थे। ऊपर का पलेटा निकलते ही अचानक उसके नीचे का पलेटा नीचे सरक गया, जिससे अशोक गंझू नामक मजदूर का गर्दन पलेटा से सटे पाइप में दब गया। अपने साथी को दबते हुए देखने पर दूसरा मजदूर उसे तुरंत पकड़ लिया। लोगों ने बताया कि हादसे के बाद दोनों मजदूर करीब बीस मिनट तक पिलर के ऊपर ही लटके रहे। बाद में दूसरा हाईडरा से पलेट को ऊपर कर जेसीबी से अन्य मजदूरों द्वारा उसे नीचे लाया गया।

नीचे उतारने के बाद तुरंत अन्य मजदूरों ने उसे सीएचसी में भर्ती किया, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र राम ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद वहां के मजदूरों ने काम बंद कर दिया। जानकारी के अनुसार अशोक गंजू चतरा जिले का रहने वाला है।