... और, पलामू एसपी ने अपना खून देकर एक घायल व्यक्ति की जिंदगी बचा ली

...and, Palamu SP saved the life of an injured person by donating his blood

... और, पलामू एसपी ने अपना खून देकर एक घायल व्यक्ति की जिंदगी बचा ली

-- अरूण कुमार सिंह
-- 29 जुलाई 2021

मानव धर्म और कर्तव्य के प्रति लोगों को प्रवचन देना और बात है, लेकिन इसे अपने जीवन में उतारना और बात । अगर कोई अपने जीवन में मानव धर्म और कर्तव्य को उतार ता है तो वह लोगों के लिए मिसाल बन जाती है । आज कुछ ऐसा ही किया पलामू एसपी चंदन सिन्हा ने । एक युवक सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गया था । ऑपरेशन के दौरान उसे खून की जरूरत थी । एक व्हाट्स एप ग्रुप द्वारा यह जानकारी पलामू एसपी को मिली  तो वे ब्लड बैंक पहुंच गये । उन्होंने अपना खून दिया । तब जाकर युवक का ऑपरेशन संभव हुआ । बाद में एसपी जख्मी युवक से मिलने निजी अस्पताल में भी पहुंचे । उन्होंने युवक का हाल-चाल लिया और डॉक्टर से उसके स्वास्थ की स्थिति की जानकारी ली ।

गत मंगलवार को हैदरनगर-मोहम्मदगांज मुख्य पथ के सोनबरसा गांव के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार अफरोज खान का 14 वर्षीय पुत्र सलमान खान गंभीर रूप से घायल हो गया था । हुसैनाबाद अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच रेफर कर दिया गया था । उसका एक पैर टूट गया है । सदर अस्पताल मेदिनीनगर में कोई व्यवस्था नहीं मिलने पर अफरोज खान ने अपने पुत्र सलमान को सेवा सदन रोड में स्थित डा. प्रवीण सिद्धार्थ की निजी क्लिनिक में भर्ती करा दिया । इसी बीच ऑपरेशन के दौरान मरीज को को ‘बी प्लस’ रक्त की जरूरत हुई । मरीज के परिजनों ने व्हाट्सएप ग्रुप में इसकी सूचना डाली । व्हाट्सएप के माध्यम से इसकी सूचना एसपी को मिली और उन्होंने फौरन मरीज को रक्त देने का सोचा । एसपी पहले निजी क्लिनीक पर पहुंचे ।मरीज के परिजनों और डॉक्टर से मुलाकात की । मरीज से बातचीत कर उसे फल दिया और स्वस्थ होने की कामना की । फिर सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पहुंचे और वहां उक्त मरीज के लिए रक्तदान किया ।


एसपी ने कहा कि अब पलामू में किसी को भी खून की कमी नहीं होने दी जाएगी । अगर खून की कमी के कारण किसी का जीवन संकट में है तो उनसे सीधे बात की जा सकती है । वे अपने जवानों से भी बातचीत करेंगे कि लोग रक्तदान के लिए आगे आयें । एसपी के इस मानवीय कार्य की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है ।