हरिहरगंज गोल्डेन मोबाईल दुकान में चोरी कांड के तीन आरोपी गिरफ्तार कर भेजे गए जेल

हरिहरगंज गोल्डेन मोबाईल दुकान में चोरी कांड के तीन आरोपी गिरफ्तार कर भेजे गए जेल


-- कविलास मंडल
-- 3 जनवरी 2022

हरिहरगंज (पलामू) । शहर के पुरानी बस स्टैंड के समीप गोल्डन मोबाइल शॉप में बीते 18 दिसंबर की रात चोरी कांड में शामिल तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दी है। इस सम्बन्ध में पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने अपने कार्यालय वेश्म में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि कांड के अनुसंधान के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी छतरपुर अजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था।

टीम द्वारा गुप्त सूचना एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला में दाउदनगर थाना मदनपुर थाना करमा थाना तथा जिला अरवल के कलेर थाना क्षेत्र अंतर्गत जाकर छापामारी कर इस कांड में फरार आरोपियों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से इस कांड में चोरी गए कुल 12 स्मार्टफोन एवं एक कीपेड फोन व एक लैपटॉप बरामद किया गया।

गिरफ्तार अपराधियों द्वारा बताया गया कि इन लोगों का एक गिरोह है। जिसमें 7 सदस्य हैं जो चार चक्का वाहन से झारखंड एवं बिहार में कहीं भी जाकर बैंक एवं दुकान में चोरी करते हैं और इन्हीं 7 व्यक्तियों द्वारा गोल्डन मोबाइल शॉप में चोरी किया गया था।इस कांड में अपराधी बैंक एटीएम तोड़कर पैसा चुराने जैसे कई गंभीर घटना का अंजाम दिए हैं एवं कई बार जेल भी जा चुके हैं ।

इस कांड में संलिप्त शेष अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार व्यक्तियों का नाम बंटी कुमार गौरव ग्राम कस्मा जिला औरंगाबाद, वसंत चौहान ग्राम मोहब्बतपुर थाना शेरघाटी जिला गया, शंभू कुमार उंचकुंधी थाना दाउदनगर है। जबकि फरार अभियुक्तों में अनिल पासवान, ग्राम डुमरी थाना अंबा, धर्मेंद्र भुईया ग्राम मौलवी दीघा थाना सलैया, गुड्डू राहुल औरंगाबाद सत्या सलैया का रहनेवाला है।

उक्त अपराधियों के पास से 12 पीस स्मार्टफोन, एक पीस कीपैड फोन, डेल कंपनी का एक लैपटॉप बरामद किया गया है। छापामारी दल में थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास, एसआई सोनू कुमार दास, नीतीश कुमार, एएसआई भूपेंद्र कुमार सिंह व सशस्त्र बल तथा तकनीकी शाखा के रामनारायण विश्वकर्मा शामिल हैं । अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं कांड में चोरी गए सामान की बरामदगी में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा।