हरिहरगंज में सांसद बीडी राम ने किया 8.50 करोड़ से बनने वाले दो पथ व एक पुल का शिलान्यास

हरिहरगंज में सांसद बीडी राम ने किया 8.50 करोड़ से बनने वाले दो पथ व एक पुल का शिलान्यास


-- कविलास मंडल

हरिहरगंज (पलामू) । सांसद विष्णु दयाल राम ने बुधवार को ग्रामीण कार्य विभाग से 8.50 करोड़ की लागत से हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बनने वाले दो पथ एवं एक पुल का शिलान्यास किया। इस दौरान सबसे पहले उन्होंने जिले के हरिहरगंज प्रखंड अंतर्गत प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2 करोड़ 6 लाख 94 हजार से गिद्धी प्राथमिक स्कूल से करमलेवा-परसलेवा नहर तक 3 किमी पथ और 1 करोड़ 92 लाख 88 हजार से पथलबाजा नाला पार पुल निर्माण के शिलान्यास कर लौटने के क्रम में 4 करोड़ 40 लाख 69 हजार से कॉलेज मोड़ से लंगुराही प्राथमिक स्कूल चहका तक 6. 47 किमी सड़क का शिलान्यास किया।

बाद में सांसद ने शहर के मोतीराज इंटर कॉलेज स्थित राधा कृष्ण मैदान में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पलामू संसदीय क्षेत्र में सड़क , बिजली , सिंचाई , शिक्षा सहित सभी मूलभूत सुविधाओं का विकास के प्रति सजग हैं। आने दो वर्षों में सभी क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास होगा यह साफ दिखाई देगा। विकास कार्यों को अंजाम तक पहुंचा कर पलामू की तस्वीर बदल देंगे। कहा भाजपा काम में विश्वास करती है। उन्होंने देश के लोकप्रिय यशस्वी पीएम नरेन्द्र मोदी की काफी प्रशंसा की। इस दौरान उन्होंने समस्याओं की जानकारी देने की अपील की। कहा कि जो भी महत्वपूर्ण समस्याओं की जानकारी मिलेगी उसे प्राथमिकता के तौर पर निष्पादन करेंगे ।

उन्होंने लोगों की मांग पर उन्होंने हरिहरगंज को रेलवे लाईन से जोड़वाने, हरिहरगंज में शिक्षा के विकास के लिए डिग्री कॉलेज की स्थापना कराने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पिछले दो साल कोरोना के कारण सब कुछ ठप सा हो गया था। किंतु अब क्षेत्र भ्रमण के साथ ही विकास की रफ्तार जोर पकड़ेगी। संवेदक स्वास्तिक इंटरप्राइजेज के अजित सिंह तथा ग्रामीण विकास विभाग के जेई संजीत सिंह ने बताया कि 12 माह में कार्य पूरा करने का लक्ष्य है।

जनसभा को भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य कामेश्वर कुशवाहा, बिनोद कुमार सिंह , रवींद्र कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह के अलावा सांसद प्रतिनिधि अरूण कुमार मिश्रा, भाजपा नेता राजीव रंजन आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष बलू बलराम व संचालन सन्नी गुप्ता ने किया। उधर बीजेपी नेता राजीव रंजन ने हरिहरगंज में डिग्री कॉलेज खोलवाने का आग्रह किया वहीं आरजेडी नेता बुधन सिंह यादव ने बटाने नदी पर अर्धनिर्मित पुल से हो रही परेशानियों की ओर सांसद का ध्यान आकृष्ट कराया। मौके पर भाजपा नेता मुन्ना विश्वकर्मा, पूर्व 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष दिनेश प्रसाद गुप्ता, सतेंद्र पासवान, गुप्ता पासवान , अरविन्द पासवान के अलावा कृष्ण कुमार सिंह, महादेव यादव, बुधन सिंह यादव कई गणमान्य लोग मौजूद  दिखे ।