हरिहरगंज : शांति समिति की बैठक में अधिकारियों ने रामनवमी और रमजान पर्व को लेकर पूजा समितियों को दिए कई निर्देश

हरिहरगंज : शांति समिति की बैठक में अधिकारियों ने रामनवमी और रमजान पर्व को लेकर पूजा समितियों को दिए कई निर्देश

-- कविलास मंडल
--  04 अप्रैल 2022

हरिहरगंज (पलामू) । रामनवमी और रमजान पर्व  के मद्देनजर सोमवार को हरिहरगंज थाना परिसर में शान्ति समिति की बैठक की गई। बैठक में अधिकारियों ने दोनों समुदाय के लोगों से शांति और सौहार्द पूर्ण माहौल में पर्व मनाने को लेकर कई जरुरी निर्देश दिया। इस दौरान छतरपुर एसडीपीओ अजय कुमार ने कहा कि दो साल कोरोना के कारण पर्व त्यौहार थोड़ा फिका रहा था।किंतु इस बार पर्व त्यौहार को लेकर कुछ ज्यादा ही उत्साह हो सकता है। इसलिए हमें विशेष तौर पर सतर्क रहते हुए कोरोना गाइडलाइन के तहत ही औ त्यौहार मनाने की अपिल की।  इस दौरान सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से किसी भी तरह के भड़काऊ ,आपतिजनक पोस्ट नहीं होना चाहिए। जिस पर सभी को निगरानी रखने की सलाह दी।

बीडीओ जय प्रकाश नारायण ने कहा कि इस दौरान धार्मिक झांकी की ही इजाजत रहेगी परंतु कोई भी जुलूस में एक सौ से अधिक व्यक्ति भाग नहीं लेंगे और शाम छह बजे तक जुलूस का समापन हो जाना चाहिए। डीजे  के इस्तेमाल पर रोक रहने की बात कही। वहीं जुलूस में शामिल लोगों को हर हाल में मॉस्क लगाने और हाथों को सेनिटाइज करने , अखाड़ा संचालकों और कमिटी के सदस्यों की पहचान के लिए बैच लगाने का निर्देश दिया।

सीओ बासुदेव राय और थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने सभी अखाड़ा संचालकों को लिखित आवेदन देकर इसकी अनुमति लेना जरूरी बताया। कहा कि  जुलूस के दौरान किसी भी तरह के भड़काऊ नारे नहीं लगाना होगा। अधिकारियों ने सभी क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों ,जनप्रतिनिधियों और समाजसेवी कार्यकर्ताओं से रामनवमी और रमजान के दौरान शान्ति और सौहार्द के प्रति विशेष ध्यान रखने की सलाह दी। साथ ही किसी भी असमाजिक तत्वों की कोई भी समाज विरोधी गतिविधियों पर सबको कड़ी नजर रखते हुए इसकी जानकारी तत्काल प्रशासन को देने की अपिल की।

इस दौरान समाजसेवी भोला गुप्ता ने जुलूस मार्ग पर पानी का छिड़काव कराने  की मांग की। वहीं पूजा समिति के सदस्यों ने जुलूस मार्ग में पड़ने वाले ढीले बिजली तारों को दुरुस्त कराने की गुहार प्रशासन से लगाई।

बैठक में  कुटुंबा थाना प्रभारी कमलेश राम , एसआई निरंजन कुमार, निर्भय कुमार, प्रकाश गुप्ता, वरुण कुमार, एएसआई संजय कुमार सिंह, देवेंद्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि अरुण मिश्र, अतहर हुसैन, लक्ष्मी विश्वकर्मा, महादेव यादव, मुन्ना विश्वकर्मा, मो इफ्तेखार अहमद नूरी, सनी गुप्ता, अरुण प्रसाद,  सुमीत कुमार उर्फ फंटूश कुमार, विशाल वर्मा, बबलू कुमार, अशोक जयसवाल, मुखिया सरोज कुशवाहा, इरफान शाहिद, जितेंद्र मेहता, गणेश शौंडीक, अरविंद पासवान, मृत्युंजय सिन्हा, पप्पू शौंडीक, राजेश दास, मनोज मेहता, लखन राम, अजय सिंह, मुखिया उमेश साव, चंदन प्रजापति, अजय सिंह, चंदन जायसवाल, प्रमोद सिंह, सुधीर स्वर्णकार, पवन कुमार, ओमप्रकाश अकेला के अलावा हरिहरगंज , महाराजगंज व अन्य पूजा समितियों  के दर्जनों लोग भी मौजूद थे।