हरिहरगंज : सेमरबार के डीलर गोपाल प्रसाद और जविप्र विक्रेता दुर्गा मंडल समूह पर कार्डधारियों ने कम राशन देने का लगाया आरोप

हरिहरगंज : सेमरबार के डीलर गोपाल प्रसाद और जविप्र विक्रेता दुर्गा मंडल समूह पर कार्डधारियों ने कम राशन देने का लगाया आरोप


-- कविलास मंडल
-- 28 मार्च 2022

हरिहरगंज (पलामू) । पलामू जिले के हरिहरगंज प्रखंड अंतर्गत सेमरबार पंचायत के लाभुक ग्रामीणों ने ढाब मेन रोड स्थित स्थानीय डीलर गोपाल प्रसाद अनुज्ञप्ति संख्या 04 /2092 और दुर्गा मंडल अनुज्ञप्ति संख्या 03 /2013 जविप्र की दुकानदार पर राशन वितरण में मनमानी व धांधली करने का आरोप लगाया है। गोविंद यादव, राजेंद्र मेहता,जितेंद्र पासवान, मिथिलेश कुमार, मिथिलेश कुमार, शारदा देवी ,विजय राम , संजय राम, मुन्नी देवी, कंचन देवी, जमुना साव, राजकुमार राम ,लाल यादव आदि कार्डधारियों ने कहा कि सभी प्रकार के कार्डधारकों को राज्य और केन्द्र सरकार द्धारा दो मद के बदले एक ही मद के चावल का वितरण किया जा रहा था।वो भी निर्धारित मात्रा से कम मात्रा में राशन देने के कारण लाभुकों ने चावल लेने से इंकार कर दिया। बता दें कि एक विकलांग लाभुक सन्तोष ठाकुर ने 3 युनिट पर  मात्र 6 किलो चावल मिलने की जानकारी दी।

कार्डधारियों ने प्रति यूनिट 5 किलोग्राम की जगह साढ़े चार किलोग्राम राशन देने का लगाया आरोप

राशन कार्ड धारियों का आरोप है कि डीलर के द्वारा प्रति यूनिट 5 किलोग्राम राशन की जगह साढ़े चार किलोग्राम ही दिया जाता है। कार्ड धारकों का आरोप है कि उक्त डीलर के द्वारा ग्रामीणों के साथ अच्छा बर्ताव भी नहीं किया जाता है।उचित मात्रा में राशन मांगने पर डीलर द्वारा यह जाता है कि जहां जाना है वहां जाओ हर जगह जो मिलता है उतना ही चावल देंगे। डीलर के इस हरकत से लाभुक ग्रामीणों ने आक्रोश जताया । वहीं पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना से मिलने वाला मुफ्त अनाज का भी ग़बन किया गया है। जबकि डीलर द्वारा लाभुकों से रजिस्टर में दो जगहों पर साइन ठेपा लगवाकर एक ही माह का चावल वो भी कम मात्रा में वितरण किया जा रहा है ।

डीलर ने आरोप को बताया निराधार बताते हुए फसीआई गोदाम से कम राशन देने की कही बात

जबकि डीलर गोपाल प्रसाद ने आरोप को निराधार बताते हुए कहा गया कि सरकारी ब्लॉक स्थित एफसीआई गोदाम से ही डीलर को प्रति क्विंटल में 5 से 8 किलोग्राम तक कम वजन में चावल डोर स्टेप डिलीवरी के तहत पीडीएस दुकानों तक पहुंचाया जाता है। इस वजह से हर जगह की तरह यहां भी थोड़ा कम मात्रा में चावल का वितरण किया जाता है तो हमलोग क्या कर सकते हैं। उनका कहना था कि पीडीएस विभाग में ऐसा सिस्टम बना दिया गया है कि डीलरों को चुप रहना पड़ता है।

एफसीई गोदाम से सही वजन कराकर डीलरों को कराया जाता है राशन का उठाव

उधर गोदाम के प्रभारी एजीएम ( सहायक गोदाम प्रबन्धक) सर्जुन राम ने पूछने पर बताया कि एफसीआइ गोदाम से प्रखंड के 67 डीलरों में अबतक करीब 58 जन वितरण प्रणाली के डीलरों को  राज्य और केंद्र दोनों मद के राशन का सही वजन ( मात्रा ) में तौल कांटा पर वजन कराकर डोर स्टेप डिलीवरी गोदाम से पीडीएस दुकान तक उठाव कराया जा चुका है। शेष का उठाव जिला से अनाज का आवंटन मिलते ही मार्च के अंदर करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी डीलर को अनाज की मात्रा कम नहीं मिलता है।

  • पीडीएस दुकान का सूचना पट्ट घर के बाहरी दीवाल पर न होकर घर के अंदर लगा है

मालुम हो कि पीडीएस दुकान का सूचनापट्ट (बोर्ड) दूकान के बाहरी दीवाल पर न लगाकार घर के अंदर ही लगाया गया है। इस कारण बाहर से देखने पर पीडीएस दुकान की पहचान नहीं हो पाता है। कार्डधारियों का कहना है कि इस मामले की लिखित शिकायत पलामू डीसी से मुलाक़ात कर किया जाएगा । इस सम्बन्ध में एमओ को फोन कर उनका पक्ष कथन जानने का प्रयास किया गया किंतु वे फोन रिसीव नहीं कर सके। ग्रामीणों का कहना है कि इसके पहले भी डीलरों की मनमानी से अधिकारियों को अवगत कराया जाता रहा है।किंतु  इस पर कभी भी त्वरित कार्रवाई नहीं देखा गया।जिससे डीलरों की मनमानी और बढ़ गई है।