नवरात्रि पर पर्यावरणविद् ने बिहार के प्रसिद्ध गुप्ता धाम में रुद्राक्ष का पौधा लगाकर कहा : देवस्थलों पर पौधरोपण से धर्म संस्कृति के साथ प्रकृति और पर्यावरण की भी रक्षा होगी

नवरात्रि पर पर्यावरणविद् ने बिहार के प्रसिद्ध गुप्ता धाम में रुद्राक्ष का पौधा लगाकर कहा : देवस्थलों पर पौधरोपण से धर्म संस्कृति के साथ प्रकृति और पर्यावरण की भी रक्षा होगी


-- समाचार डेस्क
-- 7 अप्रैल 2022

वासंतिक नवरात्र पर विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वन राखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद् कौशल किशोर जायसवाल ने अपने दो दिवसीय बिहार प्रवास के दौरान रोहतास के प्रसिद्ध देवस्थल गुप्ता धाम मंदिर परिसर में रुद्राक्ष का पौधा लगाकर वहां  उपस्थित लोगों को पर्यावरण धर्म की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि आज आधुनिकता की दौर में अधिकांश देवस्थलों पर तीर्थयात्रियों की सुविधा बढाने के लिहाज से मंदिर परिसर में खाली पड़े ज़मीनों का पक्कीकरण कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मां मुंडेश्वरी मंदिर परिसर भभुआ कैमूर , मां तारा चंडी सासाराम रोहतास एवं हैदरनगर देवी मंदिर का प्रांगण पक्की करण होने के कारण वहां पूजनीय पौधों का रोपण नहीं हो सका। इन देवस्थल परिसर में उपस्थित लोगों के बीच  पर्यावरणविद् ने विभिन्न प्रजाति के पौधों का वितरण भी किया ।

कौशल ने कहा कि देव स्थानों पर पूजनीय वृक्षों का होना अति जरूरी है । पौधे नहीं लगेंगे तो देवस्थल परिसर में लगे पक्का गर्म होने पर श्रद्धालुओं को भारी गर्मी का सामना करना पड़ेगा । तब लोग स्वस्थ रहने के बजाय बीमार पड़ने लगेंगे।

इस अवसर पर संस्था के प्रधान सचिव पूनम जायसवाल ने कहा कि पर्यावरण धर्म के 8 मूल ज्ञान मंत्रों के तहत सभी देवस्थल पर पूजनीय पौधों को लगाना जरूरी है क्योंकि पूजनीय वृक्ष लोगों को विशेष उर्जा एवं ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। मंदिर परिसर में  बेल, आंवला, पीपल, बरगद, शमी, रुद्राक्ष, कपूर, देवदास, कल्पतरु परिजात, नीम समेत सिंदूर वृक्ष होना अति जरूरी है। जिसका दर्शन का भी लाभ लोगों को मिलेगा। हैदनगर के भाजपा नेता सह डॉ अजय कुमार जायसवाल ने कहा कि लोगोंको  पर्यावरण धर्म अपनाने की जरूरत है। अगर रिश्तेदारी में भी लोग जाएं तो मिठाई की जगह पौधा भेंट करें। ताकि उसका मिठास हमेशा सब पीढ़ी को मिलता रहे।

दो दिवसीय कार्यक्रम में यूनिक प्लाई के प्रोपराइटर अरुण कुमार जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, कोमल जायसवाल, शिल्पा जायसवाल, सूरज कुमार जायसवाल,आराध्या जायसवाल, आशिका जायसवाल, महंत बली सिंह, अध्यक्ष गोपाल सिंह, पुजारी बिगन सिंह, हेलो बाबा, उमाशंकर मिश्रा, विनोद यादव , अमन कुमार ने पौधों को बचाने का संकल्प लिया ।