पलामू : बिजली के पोल से टकराया टैम्पू, छतरपुर के एक व्यवसायी की मौत, NH98 पर डीजल टैंकर में लगी आग

Palamu: Tampu collided with electric pole, death of a businessman from Chhatarpur, fire in diesel tanker on NH9

पलामू : बिजली के पोल से टकराया टैम्पू, छतरपुर के एक व्यवसायी की मौत, NH98 पर डीजल टैंकर में लगी आग

-- प्रमुख संवाददाता
-- 16 जुलाई 2021

पलामू जिले के पड़वा-औरंगाबाद मुख्य पथ (NH98) पर आज सुबह दो घटनायें हुईं । पहली घटना बाना होटल के पास हुई जिसमें डीजल टैंकर में आग लग गयी । दूसरी घटना हरिहरगंज थानाक्षेत्र के अररूआ मोड़ पर हुई जिसमें में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और एक व्यक्ति घायल हो गये ।

बकरी बेचने जा रहे थे संडा बाजार, रास्ते में ही हुये दुर्घटना के शिकार

हर शुक्रवार को हरिहरगंज से सटे संडा बाजार में हर शुक्रवार को जानवरों की खरीद बिक्री का साप्ताहिक हाट लगता है । छतरपुर से करमाकला-बैरियाडीह के अधेड़ प्रमोद साव और उन्हीं के समान अवस्था के कोंकरो गांव के शिवनाथ यादव अन्य दो और व्यवसायियों के साथ टेम्पू पर बकरी लादकर, बकरी बेचने संडा बाजार जा रहे थे । प्रमोद साव ड्राइवर के साथ आगे की सीट पर बैठे थे और शेष व्यवसायी पीछे की सीट पर । हरिहरगंज अररूआ मोड़ के पास टेम्पू अनियंत्रित होकर बिजली पोल में जा टकराया और प्रमोद साव भी । उनकी मौत मौके पर ही हो गयी ।

इस घटना में घायल कोंकरो गांव के शिवनाथ यादव का एक हाथ टूट गया है । प्रमोद साव के मौत की खबर मिलते ही उनके परिजन और गांव वाले घटना स्थल पर पहुंचे और हरिहरगंज पुलिस भी । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

डीजल टैंकर में लगी आग, वाहन का दोनों पिछला पहिया  क्षतिग्रस्त

NH98 पर नावा बाजार थानाक्षेत्र अंतर्गत तुकबेरा पंचायत के पवन नगर बाना होटल के पास अहले सुबह 3:30 बजे डीजल टैंकर (वाहन संख्या जेएच 03टी 0267) में अचानक आग लग गयी । गाड़ी में आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने नावा बाजार थाना को दी । पुलिस मौके पर पहुंची और फायर बिग्रेड को बुलाकर आग पर काबू पाया गया । इस घटना में गाड़ी का पिछला हिस्सा और दोनों पहिया क्षतिग्रस्त हो गया है ।

दुर्घटनाग्रस्त डीजल टैंकर वाहन मेदनीनगर के एक व्यक्ति का बताया जा रहा है जो मेदनीनगर से डीजल लेकर हरिहरगंज पेट्रोल पंप जाने के क्रम में  बाना होटल के समीप रुका हुआ था । टैंकर के पिछले हिस्से से तेल चू रहा था । इसी से आग लगी ।