पर्यावरण को संतुलित रखियेगा तो पितर भी संतुष्ट और प्रसन्न होकर आपको आशीष देंगे : पर्यावरणविद् कौशल

पर्यावरण को संतुलित रखियेगा तो पितर भी संतुष्ट और प्रसन्न होकर आपको आशीष देंगे : पर्यावरणविद् कौशल


-- समाचार डेस्क

जिले के उंटारी रोड प्रखंड के मुरमा कला निवासी अजय प्रताप सिंह व पुरुषोत्तम प्रताप सिंह उर्फ ददन सिंह की मां बेसर देवी के श्राद्ध में विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के अध्यक्ष कौशल किशोर जायसवाल ने पर्यावरण धर्म के प्रार्थना के साथ कई प्रजाति के पौधे लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।  

पर्यावरणविद ने मृतक बेसर देवी के नाम पर गांव स्थित देवी मंदिर परिसर में आम, भूटानी सिंदूर और हिमाचल के कपूर का पौधा लगाया। उन्होंने उक्त मौके पर उपस्थित लोगों को पर्यावरण धर्म के आठ मूल ज्ञान मन्त्रों की शपथ भी दिलाने के उपरांत एक सौ आम,अमरूद के पौधे भी निःशुल्क वितरित किये । 

कौशल ने कहा कि हिन्दू धर्म ग्रंथों के अनुसार पितृपक्ष में अपने पितरों के नाम पौधे लगाने से न सिर्फ पर्यावरण संतुलित रहता है बल्कि पितरों के साथ देवता भी प्रसन्न होते हैं। पितरों के तर्पण के लिये गया जा रहे लोगों से उन्होंने  कहा कि जिस प्रकार मृतक के आत्मा की शांति के लिए हिन्दू संस्कृति में पिंड  पानी देने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है उसी प्रकार प्रदुषण से धधकती धरती मां की आत्मा की शांति के लिए उक्त अवसर पर लोग पौधे लगाकर पानी दें ताकि धरती मां की ज्वाला को कम किया जा सके।

वन राखी मूवमेंट के प्रणेता कौशल ने कहा कि लोगों को माता- पिता की सेवा से यदि मुक्ति मिल जाती हैं तो दुनियां के हरेक पुत्रों को उनके नाम पर पौधा लगाकर उसकी सेवा करें तो फल उससे कम नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारी हिन्दू संस्कृति में पौधों को  देव तुल्य मानकर उसे पूजा किया जाता है। क्योंकि एक वृक्ष से समस्त‌ धरती और ब्रह्मांड पर रहने वाले जीवो को 10 तरह के लाभ मिलता है ।
    
मौके पर प्रमुख लोगों में पप्पू सिंह, सोनित कुमार सिंह उर्फ बोल बम, संस्कार सिंह, नरेश सिंह, मनोज सिंह, शंभू सिंह, जितेंद्र सिंह, छोटू सिंह, रिद्धि सिंह, यशवान सिंह, बदन सिंह , सत्येंद्र सिंह, कृष्णा सिंह, भिरगुनाथ सिंह, डॉ महेंद्र दुबे, संजय चंद्रवंशी, अरविंद पाठक समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।