"जो गरीबों को आंख दिखाएगा, उसकी आंख काढ़ लेंगे" : विधायक कमलेश सिंह

"Whoever shows eyes to the poor, will cut off his eyes": MLA Kamlesh Singh

"जो गरीबों को आंख दिखाएगा, उसकी आंख काढ़ लेंगे" : विधायक कमलेश सिंह

-- कविलास मंडल
-- 17 अगस्त 2021

हरिहरगंज (पलामू) । प्रखंड के मेन रोड तेंदुआ स्थित उपेंद्र सिंह के नव निर्मित भवन प्रांगण में मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सरोज कुशवाहा ने की और संचालन राजगौरव उर्फ छोटू सिंह ने किया ।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा हरिहरगंज का जैसा नाम है वैसा ही विकास कार्यों को अंजाम देकर हरियर (खुशहाल) बना देंगे। उन्होंने आम  नागरिकों से कहा कि अपना नियत ठीक करके विकास के लिए एकजुट होइए। किसी का क्या हिम्मत है कि आपको आंख दिखा दे। जो ग़रीबों को आंख दिखाएगा तो उसकी आंख काढ़ लेंगे । उन्होंने भ्रष्ट अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि अच्छा कीजिएगा तो नाम होगा।

वरना खराब नीयत वाले अधिकारी मेरे क्षेत्र से बदली कराकर चले जाइए। इसी में उनकी भलाई है। कहा कि विधायक किसी जाति का नहीं जमात का होता है। जो ग़रीबों को तंग करेगा उसे बख्शेंगे नहीं। ऐसे अधिकारी कार्रवाई के भागी बनेंगे। जो अपनी जिंदगी से निराश हो चुका है राकांपा नेता व कार्यकर्ता ऐसे लोगों और ग़रीबों की भलाई के लिए कार्य करेंगे। हर क्षेत्र में विकास कार्य होगा।कार्य योजनाओं की गुणवत्ता की जांच राकांपा द्वारा गठित कमेटी करेगी। उन्होंने डिग्री कॉलेज की जरूरत है। इसके लिए प्रयास जारी है। हुसैनाबाद में आक्सीजन प्लांट खोलवा दिए जो पूरे क्षेत्र के लोगों का काम आएगा।

वहीं राकांपा के युवा नेता सूर्या सोनल सिंह ने कहा कि क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक कमलेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में सभी क्षेत्रों का समुचित विकास के लिए एकजुटता जरूरी है । आने वाला समय में गांव-गांव में जाकर जनता की समस्या का समाधान करेंगे। उन्होंने फ़रवरी में जनहित में आई कैम्प लगवाने की भी बात कही। साथ ही  मौके पर विधायक प्रतिनिधि अजित सिंह, इंटक के प्रदेश महामंत्री विनय कुमार सिंह उर्फ बिनु सिंह,सरोज प्रसाद कुशवाहा,विनय सिंह,उपेंद्र सिंह,रवींद्र सिंह आदि ने भी अपने विचार रखे। मौके पर  कामता शर्मा, शंकर सिंह, मनोज सिंह, अरविंद सिंह, उदय सिंह, अरविंद पाण्डेय, कृष्णा पासवान, ब्रजमोहन पांडेय, सुनील ठाकुर आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे ।