हरिहरगंज : विवादित स्थल पर यथास्थिति बनाए रखने का एसडीओ ने दिया निर्देश

Hariharganj: SDO instructed to maintain status quo at the disputed site

हरिहरगंज : विवादित स्थल पर यथास्थिति बनाए रखने का एसडीओ ने दिया निर्देश

-- कविलास  मंडल
-- 17 अगस्त 2021

हरिहरगंज (पलामू) । थाना परिसर में मंगलवार की शाम छतरपुर एसडीओ नरेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में बेलौदर गांव के दोनों समुदाय के गणमान्य लोगों के साथ बैठक की गई।इसमें एसडीओ ने चिड़ारी की जमीन पर रोड बनाने के मामले से उत्पन्न विवाद में यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया।

मालूम हो कि सोमवार को चिड़ारी की भूमि पर मिट्टी भरवाकर सड़क का निर्माण कराया जा रहा था। इस पर दूसरे समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताते हुए काम को रोक दिया। फिर  स्थानीय थाना में शिकायत की।इस शिकायत को लेकर एसडीओ नरेंद्र गुप्ता, डीएसपी अजय कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ,सीओ वासुदेव राय व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी कामेश्वर बेदिया की उपस्थिति में दोनों समुदाय को यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया गया।

साथ ही एसडीओ ने भूमि की प्रकृति की जानकारी देते हुए आगामी 23 अगस्त को उक्त भूमि का माफी कर सीमांकन कराने का निर्देश सीओ को दिया है। बैठक में एसआई वरुण कुमार, अंचल अमीन राकेश कुमार, मुखिया उमेश साव, सरोज प्रसाद कुशवाहा, पप्पू शौंडिक, मो. असलम, मो जमील, कृष्ण कुमार सिंह, सीताराम सिंह, कामदेव शर्मा, मुन्ना उर्फ आबिद, श्याम बिहारी सिंह सहित कई लोग शामिल थे।