हरिहरगंज : कर्नल संजय सिंह के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर किसान बिग्रेड ने किया एक दिनी सत्याग्रह आंदोलन

Hariharganj: Under the leadership of Colonel Sanjay Singh, the Kisan Brigade did a one-day Satyagraha movement regarding the problems of the farmers

हरिहरगंज : कर्नल संजय सिंह के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर किसान बिग्रेड ने किया एक दिनी सत्याग्रह आंदोलन

-- कविलास मंडल
-- 17 अगस्त 2021

हरिहरगंज (पलामू) । किसान ब्रिगेड के बैनरतले हरिहरगंज प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय के समक्ष मंगलवार को किसानों ने अपने मुंह पर काली पट्टी बांध कर रीम्यूटेशन के नाम पर अवैध वसूली और भ्रष्टाचार का पुरजोर विरोध किया।

इस दौरान कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि ब्रिगेड के संरक्षक कर्नल संजय ने कहा कि अगर इस सत्याग्रह से अधिकारियों ने किसानों की मांगें पूरी नहीं की तो आगे भी चरणबद्ध तरीके से जोरदार और निर्णायक आंदोलन किया जाएगा। कहा कि अगर किसानों की समस्याओं का निराकरण करते हुए उन्हें अविलंब न्याय नहीं मिला तो निश्चित तौर पर अधिकारियों को किसानों का आक्रोश झेलना पड़ेगा। उन्होंने जमीन का रसीद और म्यूटेशन के नाम पर किसानों से मोटी रकम वसूली का आरोप लगाया। उन्होंने अधिकारियों को जनहित में कार्यशैली सुधारने की चेतावनी भी दी।

बिग्रेड के सचेतक सचितानंद सिंह ने भी  किसानों के जमीन का सर्वे के बाद ऑनलाइन अंकित करने में भारी गड़बड़ी की वजह से किसानों और भूस्वामियों को हो रही परेशानियों की ओर धायानाकृष्ट कराया। ब्रिगेड के पीपरा अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह के अलावा सतेंद्र मेहता, अरुण सिंह,रमेश ठाकुर सहित कई वक्ताओं ने कहा कि अन्नदाता किसानों की जो हालत है वह काफी चिंतनीय है। कहा कि सरकार और अधिकारियों का ध्यान किसानों की समस्याओं पर नहीं है। यह गम्भीर मामला है कार्यक्रम समापन के बाद 11 सदस्यीय प्रतिनिधी मंडल ने महामहिम राज्यपाल के नाम सीओ को मांगों का ज्ञापन सौंपा।

मांग पत्र में किसानों के ऑनलाईन खतियान में व्याप्त गड़बड़ी को अविलंब ठीक कराने, मिनी सर्वे कराकर रजिस्टर टू के आधार पर गड़बड़ी ठीक कराने, कैंप लगाकर दखिलखारिज कराने, एनएच 98 के चौड़ीकरण के बाबत अधिग्रहित जमीनों का आज के दर से राशि भुगतान कराने, किसानों के बकाया फसल बीमा की राशि शीघ्र भुगतान कराने, नीलगायों से बर्बाद फसल की क्षतिपूर्ति राशि बढ़ाकर प्रति एकड़ 16 हजार कराने, की अध्यक्षता किसान पीएम किसान सम्मान निधि से वंचित किसानों को पोर्टल खुलवाकर लाभान्वित कराने आदि शामिल हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सतेंद्र मेहता और संचालन सचितानन्द सिंह ने किया। मौके पर मौके पर सूबेदार बसंत सिंह, कपिल देव राम, साधु सरण सिंह, रमेश ठाकुर, डॉक्टर भीष्म सिंह, नीरज सिंह ने भी अपने विचार रखे । आज के इस कार्यक्रम में अनिल मेहता, उपेंद्र मेहता, लाल बहादुर सिंह, अयोध्या सिंह टिकैत, योगेंद्र यादव, प्रदीप सिंह, रामनरेश सिंह, मथुरा प्रसाद गुप्ता, संजय सिंह, अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, चंद्र भूषण सिंह, संतोष सिंह, अरुण सिंह सहित इलाके भर से सैकड़ों किसान मौजूद थे।