छतरपुर में फिर पकड़ी गयी बड़ी मात्रा में अवैध शराब : अवैध खेल के असली खिलाड़ी का नाम पता कर रही पुलिस
पलामू । बीते रविवार को बिहार के मद्य निषेध विभाग की मौजूदगी में छतरपुर पुलिस ने थानाक्षेत्र के चौखड़ा से अवैध शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी थी । यह शराब पंजाब नंबर के एक बड़े ट्रक से लाया गया था जिसमें फ्रुटी लोड था और बीच में शराब की पेटियां रखी हुईं थीं ।
छतरपुर पुलिस के मुताबिक - गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस जब उक्त गांव के बरछाही टोला के लल्लू यादव के घर के पास पहुंची तो 12 चक्का ट्रक नं०- PB-11BK/8992 को खड़ा पाया गया । जिस पर से कुछ लोग कार्टून उतार कर लल्लू यादव के घर में रख रहे थे। अचानक पुलिस पार्टी को देख कर सभी लोग इधर-उधर भागने लगे। साथ के पुलिस पदाधिकारी एवं बल के सहयोग से तीन लोगों को खदेड़ कर पकड़ लिया गया। जींच के कम में लल्लू यादव के गोदामनुमा कमरे में रखा 300 पेटी इम्पिरियल ब्लू ब्राण्ड का शराब के अलावे उक्त ट्रक पर डाला में फूटी जूस के कार्टून के बीच छिपा कर रखा 45 पेटी शराब, कुल 345 पेटी अंग्रेजी शराब जिसमें 750 एम0एल0 का 1812 बोतल एवं 375 एम0एल0 का 4656 बोतल, कुल 3105 लीटर शराब तथा फूटी / जूस का कार्टून बरामद हुआ । पकड़ाये ट्रक चालक ने बताया कि पटियाला (पंजाब) से तस्करी कर उक्त शराब को लल्लू यादव को पहुॅचाने आए थे । छापामारी के कम में लल्लू यादव जंगल-झाड़ी का फायदा उठा कर भागने में सफल हो गया किन्तु उसके पुत्र नागेन्द्र यादव एवं भाई राजदेव यादव को ट्रक से शराब उतरवा कर गोदाम में रखवाने के दौरान पकड़ लिया गया । बरामद शराब एवं अन्य सामानों को जप्त कर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मुख्य सरगना लल्लू यादव एवं अन्य की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है ।
बिहार के आमस थानाक्षेत्र का है असली सरगना !
मद्य निषेध विभाग बिहार के एक बड़े अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि लल्लू यादव के यहां से पूर्व में जो बड़ी मात्रा में इथेनॉल पकड़ाया था, या जो बीते माह छतरपुर के रामगढ़ में हजारों लीटर इथेनॉल पकड़ाया, या जो इस बार अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ी गयी है, वह सभी अवैध कारनामों का सरगना बिहार के आमस थानाक्षेत्र के एक गांव का है । उस अधिकारी का कहना था कि उक्त सरगना ने विगत कुछ वर्षों से पलामू जिले के सीमावर्ती इलाकों को अपना कार्यक्षेत्र इसलिए बना रखा है क्योंकि झारखंड के पलामू में उसकी रिश्तेदारी है । ऐसे मामलों का उद्भेदन होने के बाद भी उसका धंधा वहां बड़े ही आराम से चलता है । उक्त अधिकारी का यह भी कहना था कि पिछले दिनों छतरपुर के रामगढ़ में पकड़े गये कच्चा स्पिरिट मामले में तहकीकात नहीं हुई जिसके कारण वह फिर से उक्त धंधे में लग गया । उत्पाद विभाग द्वारा दर्ज किये गये संबद्ध मामले में उस सरगना का कहीं नाम तक नहीं है । उक्त अधिकारी ने बताया कि लल्लू यादव जैसा व्यक्ति इस अवैध धंधे के एक पार्ट भर ही हैं ।
असली खिलाड़ी तक पहुंचेगी छतरपुर पुलिस : थाना प्रभारी
छतरपुर के थाना प्रभारी शेखर कुमार ने संबद्ध बातचीत में कहा कि इस अवैध धंधे को लेकर छतरपुर पुलिस गंभीर है और पुलिस इस अवैध धंधे के असली खिलाड़ियों तक पहुंचने की लगातार कोशिश कर रही है । आनेवाले दिनों में इस अवैध गोरखधंधे का समग्र उद्भेदन कर लिया जाएगा ।