छतरपुर विधायक और पूर्व सांसद ने नौडीहा इलाके में किये कई पीसीसी पथ और जल-नलकूप का उद्घाटन

छतरपुर विधायक और पूर्व सांसद ने नौडीहा इलाके में किये कई पीसीसी पथ और जल-नलकूप का उद्घाटन


-- संवाददाता
-- 25 अगस्त 2021

पलामू । छतरपुर विधायक पुष्पा देवी और पूर्व सांसद मनोज कुमार ने कार्यकर्ताओं के साथ नौडीहा प्रखंड विभिन्न गांवों और कस्बों में पीसीसी पथ और नल जल कूप योजना का उद्घाटन किया । विधायक के निर्देश पर एक ट्रांसफार्मर भी लगाया गया ।

उक्त जन प्रतिनिधियों ने खैरादोहर, सरईडीह, कुसियारा और तरीडीह के डुमरी में 5 पीसीसी पथ के उद्घाटन किये । चराईं और प्रखंड कार्यालय में ट्रांसफार्मर लगाया गया । डगरा पंचायत, बाजार परिसर और प्रखंड कार्यालय परिसर को मिलाकर कुल चार नल जल कूप का उद्घाटन भी किया ।

इसके उपरांत विधायक पुष्पा देवी ने प्रखंड कार्यालय में विधायक कक्ष का भी उद्घाटन किया। वे इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में लोगों से मिलीं और उनकी समस्याओं को सुना । कुछ समस्याओं के त्वरित निष्पादन के लिए संबद्ध अधिकारियों से बात भी की ।

इन मौकों पर पूर्व सांसद व भाजपा नेता मनोज कुमार ने कहा कि राज्य सरकार विकास के मुद्दे पर पूरी तरह से असफल हो चुकी है । फिर भी हमलोग लगातार प्रयास कर रहे हैं ताकि स्थिति को सुधारा जा सके।

इस दौरान नौडीहा प्रखंड अध्यक्ष बाबूलाल पाठक, पप्पू जायसवाल, जिला परिषद् रामनरेश राम, सरताज खान, अशोक भुइयां, योगेंद्र भुइयां, संतोष प्रसाद, नौखेज खान, जितेंद प्रसाद, अनिल सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे ।