प्रथम चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न, हरिहरगंज प्रखंड में 70.04 और पीपरा प्रखंड में 68.86 प्रतिशत वोटरों ने किया मतदान

प्रथम चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न, हरिहरगंज प्रखंड में 70.04 और पीपरा प्रखंड में 68.86 प्रतिशत वोटरों ने किया मतदान

-- कविलास मंडल
-- 14 मई 2022

हरिहरगंज / पलामू : प्रथम चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आम निर्वाचन 2022 को लेकर हरिहरगंज व पीपरा प्रखंडों में शनिवार को मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है।प्रखंड में भीषण गर्मी के बीच मतदाता सुबह से ही बूथों पर अच्छी खासी संख्या में वोटिंग के लिए पहुंचे थें।  मतदान संपन्न होने तक हरिहरगंज प्रखंड में  70.4 तथा पिपरा प्रखंड में 68.86  प्रतिशत मतदान हुआ। गर्मी के कारण तेज धूप से बचने के लिए वोटर सुबह से ही मतदान करने  में जुटे थें। इस दौरान लोगों की सुरक्षा और निर्भीक मतदान के लिए पुलिस अधिकारी सुरक्षा बलों के साथ सक्रिय रहे।

हरिहरगंज के 92 और पीपरा के 72 बूथों पर मतदाताओं ने किया वोटिंग

मालुम हो कि हरिहरगंज के 92 मतदान और पीपरा के 72 मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग हुई। गांव की सरकार चुनने के लिए जैसे ही मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू हुई, बड़ी संख्या में महिला पुरुष वोटर जिप सदस्य, मुखिया, पंसस एवं वार्ड सदस्य के उम्मीदवारों के लिए वोटिंग करने मतदान केंद्रों पर पहुंच गए जिनकी लंबी लंबी कतारें देखी गई। इस दौरान वोटों की रुझान से कई प्रत्याशीयों के चेहरे खिले खिले तो कई के चेहरे पर मायूसी की झलक देखी गई। बता दें कि हरिहरगंज और पीपरा प्रखंडों को मिलाकर मतदाताओं की कुल  संख्या 61 हजार 744 हैं।

पलामू एसपी और छतरपुर डीएसपी ने सुरक्षा बलों के साथ कई बूथों का लिया जायजा

पलामू पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा के द्वारा प्रथम चरण के अंतर्गत आने वाले पीपरा प्रखंड के बभंडी, तरवन कला, मसूरिया तथा हरिहरगंज प्रखंड अंतर्गत सुल्तानी आदि मतदान केंद्रों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जबकि छतरपुर एसडीपीओ अजय कुमार व पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने भी कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर लोगों को वोट के अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया ।  हरिहरगंज प्रखंड में सुबह 09 बजे तक 19.14 तथा अपराह्न 01 बजे तक 63.06 प्रतिशत तथा पिपरा प्रखंड में 09 बजे तक 19.07 तथा 01 बजे  59.3 प्रतिशत ही मतदान हुआ था ।