जीपीए कॉलेज के संस्थापक सचिव के जन्मदिवस पर हुआ विशेष कार्यक्रम का आयोजन

जीपीए कॉलेज के संस्थापक सचिव के जन्मदिवस पर हुआ विशेष कार्यक्रम का आयोजन

छतरपुर (पलामू) । गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल इंटर, डिग्री एवं महिला कॉलेज के संस्थापक सत्यदेव अग्रवाल के जन्म दिवस के अवसर पर कॉलेज में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झारखंड विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी भी उपस्थित हुए । उनके हाथों संस्थापक सत्यदेव अग्रवाल की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया ।

इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया । कोरोना महामारी और सामाजिक संबंध स्वरूप एवं समीक्षा, पुस्तक - (संपादक - नवीन कुमार एवं कॉलेज सहित अन्य शिक्षाविदों के आलेख का संग्रह ) का लोकार्पण भी हुआ । इस अवसर पर सत्र 2020-23 के शीर्ष तीन छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया ।