बिजली बिल जमा नहीं करने के कारण छतरपुर के 28 और हरिहरगंज के एक गांव की बिजली काटी गयी

बिजली बिल जमा नहीं करने के कारण छतरपुर के 28 और हरिहरगंज के एक गांव की बिजली काटी गयी


-- प्रमुख संवाददाता
-- 19 दिसंबर 2021

तीन महीने से अधिक वक्त से बिजली बिल बाकी होने के कारण छतरपुर के 28 और हरिहरगंज के 1 गांव की बिजली विभाग द्वारा काट दी गयी है । यह कार्रवाई छतरपुर विद्युत अवर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के आदेश पर काटी गयी है ।

बिजली विभाग की ओर से बताया गया है कि छतरपुर के रूदवा फीडर अंतर्गत सिलदाग, तुकतुका, बसडीहा, कतराहा, आकाबासा, तेलाड़ी, ओकराहा, बैराही, दोसियानी, चेगौना, डाली, गुड़री, मुरूमदाग आदि गावों के अलावा गोरिऔटा, लहंगा, कालापहाड़, लावादाग, हिसाग, छुछिया, कोदवड़िया, सुशीगंज, बभंडी, पिपराहाट, तरीपर, गोंठा, गम्हरिया, लहंगा आदि गावों की बिजली काट दी गयी है । यहां के लोग जब तक बकाये बिजली बिल का भुगतान नहीं करेंगे, तब तक उक्त गावों में बिजली बहाल नहीं की जाएगी, ऐसा विभागीय अधिकारियों का कहना है । जबकि हरिहरगंज में सरसोत गांव की बिजली काटी गयी है ।

बिजली विभाग के अधिकारियों ने इस संबंध में बताया कि उक्त गावों के विद्युत उपभोक्ताओं पर 50 लाख रूपये से अधिक बिजली बिल बकाया है । बार बार चेतावनी के बावजूद भी उपभोक्ताओं ने बकाया बिजली बिल जमा नहीं किये जिसके बाद विभाग को मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा । आगामी 31 दिसंबर तक विभाग बकाया बिजली बिल के सूद माफी का ओटीएस स्कीम भी चला रहा है ।