खनन पट्टेधारियों की मिलीभगत से हो रहा अवैध परिवहन उजागर : अवैध पत्थर ढोने वाली दो गाड़ियां पकड़ी गयीं तो खनन पट्टाधारी पर भी हुई प्राथमिकी दर्ज

खनन पट्टेधारियों की मिलीभगत से हो रहा अवैध परिवहन उजागर : अवैध पत्थर ढोने वाली दो गाड़ियां पकड़ी गयीं तो खनन पट्टाधारी पर भी हुई प्राथमिकी दर्ज

पलामू । यह सभी को पता है कि अगर पत्थर खदानों से या क्रसरों से माल लोड करके कोई भी गाड़ी बिना चालान के परिवहन करती है तो इसमें पहली संलिप्तता लीज या क्रसर मालिक की होती है । मीडिया बार बार इस बात को इंगित कर रही है और पिछले दिनों छतरपुर एसडीओ ने भी टास्क फोर्स की बैठक में कहा था कि यहां 'वैध में अवैध' हो रहा है । कई बार अखबारों में इस आशय की खबरें छप चुकी हैं कि केवल पलामू जिले में 'वैध में अवैध' खनन, भंडारण और परिवहन के जरिये हर दिन सरकार को करीब एक करोड़ रूपये का चूना लगाया जा रहा है । अब, जबकि इस इलाके में हो रहे बेहिसाब खनन पर ईडी सहित कोर्ट की नजर है तो संबद्ध अधिकारी भी दवा और 'वैध में अवैध' खनन, भंडारण और परिवहन पर अंकुश लगाने की कोशिश कर रहे हैं ।

बिना चालान के अवैध परिवहन करते हुए पकड़ी गयी दो गाड़ी

जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार सोमवार को छतरपुर पहुंचे । छतरपुर सीओ मो0 मोदस्सर नजर मंसूरी, थाना प्रभारी शेखर कुमार एवं पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के उदयगढ़ एनएच 98 बाईपास रोड के समीप वाहन चेकिंग करने लगे ।इसी दौरान जांच दल को देख कर दो वाहन चालक अपने वाहनों को छोड़ कर भाग गए, जिसके बाद डीएमओ के नेतृत्व में टीम ने वाहनों की जांच की तो दोनों वाहनों में बिना चालान के पत्थर चिप्स लदे पाये गये । जिसके बाद वाहनों को चिप्स समेत जप्त करते हुए वाहन चालक, मालिक एवं खनन पटटाधारी समेत संलिप्त व्यक्तियों को खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है ।

वाहन पकड़ाने के बाद पट्टाधारी ने जारी किया ई-चालान

जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि सोमवार को अवैध खनन, परिवहन को लेकर छतरपुर पहुंचे जहां शाम में उदयगढ़ के समीप बाईपास मोड़ के पास अंचलाधिकारी एवं पुलिस बल के साथ वाहनों की जांच आरंभ किया । इसी दौरान वाहन संख्या जेएच03डब्बलू-6942 एवं जेएच03भी-6587 वाहन के चालक जांच दल को देख वाहन छोड़ भाग गए,जिसके बाद जांच दल टीम पहुंची जहां वाहनों पर लगभग 900 सीएफटी चिप्त पत्थर लदा पाया। जिसके बाद जेम्स पोर्टल पर जांच की तो पाया कि किसी वाहन के ई-पोर्टल पर चलान निर्गत नहीं किया गया है । वहीं थोड़ी देर बाद वाहन संख्या जेएच03डब्बलू-6942 का 20 मार्च 2023 समय 6‘27 बजे ऑनलाइन चलान निर्गत पाया गया । उक्त चालान पट्टेधारी मेयर्स जय मां शेरवाली स्टोन चिप्स माइंस द्वारा निर्गत है, जो पूरी तरह से अवैध तरीके से निर्गत किया गया है। छापेमारी के दौरान अवैध चिप्स लदे वाहनों को जांच दल के द्वारा 6ः20 में पकड़ा गया, जबकि वाहन संख्या जेएच03डब्बलू-6942 को वैध पटाधारी जय मां शेरवाली के द्वारा ई-परिवहन चालान 6ः27 बजे निर्गत किया गया । अर्थात् वाहन पकड़ाने के बाद पट्टाधारी ने ई-परिवहन चालान जारी किया ।

इन पर हुई प्राथमिकी

वाहन मालिक जेएच03डब्बलू-6942 मो मैनुल्लाह अंसारी, ग्राम मुनकेरी,थाना छतरपुर । वाहन मालिक जेएच03डब्बलू-6942 निर्मल कुमार सिंह, कुशीडीह, हल्का हरिहरगंज, थाना हरिहरगंज । जय मां शेरवावाली स्टोन चिप्स माइंस के मालिक अमरेश यादव एवं चालक समेत सभी संलिप्त व्यक्ति।

आखिरकार डीएमओ ने भी माना कि यहां होता है 'वैध में अवैध'

जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने माना है कि अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण को बढ़ावा देने में वैध पट्टेधारियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है । पलामू में डीएमओ आनंद कुमार वर्ष 2021 से ही हैं । पत्थर खनन, भंडारण और परिवहन के दौरान अवैध और 'वैध में अवैध' करने वाले हर साल  सरकार को करीब 350 करोड़ रूपये के सरकारी राजस्व का चूना लगा रहे हैं । संबद्ध अधिकारी अगर प्रारंभ से चौकस रहते तो शायद ऐसी नौबत न आती ! फिर भी, की जा रही कार्रवाईयां सकारात्मक उम्मीद तो जगाती ही हैं !