हरिहरगंज : सोना सोबरन योजना का धोती, साड़ी व लुंगी पीडीएस दुकानदारों को शुरू कराया गया उठाव

हरिहरगंज : सोना सोबरन योजना का धोती, साड़ी व लुंगी पीडीएस दुकानदारों को शुरू कराया गया उठाव


-- कविलास मंडल
-- 28 सितंबर 2021

हरिहरगंज (पलामू) । हरिहरगंज प्रखण्ड कार्यालय में मंगलवार को सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत 2020 /21 वित्तीय वर्ष के लिए लाभुक कार्डधारियों के बीच वितरण को लेकर पीडीएस दुकानदारों को धोती, साड़ी, लुंगी का उठाव शुरू करा दिया गया है ‌। इस दौरान प्रखण्ड क्षेत्र के कपिलदेव सिंह, अवधेश राम, रामप्रवेश चौधरी, बिनु कुमार सहित आठ पीडीएस दुकानदारों ने धोती,साड़ी व लुंगी उठाव किया।

यह जानकारी प्रखण्ड प्रधान सहायक रामलखन राम ने दी। उन्होंने बताया कि झारखण्ड सरकार द्वारा संचालित योजना सोना सोबरन धोती साड़ी के तहत प्रखण्ड क्षेत्र के योग्य लाभुकों को नियमानुसार साल में दो बार पीडीएस दुकानदारों के जरिये 10-10 रु में धोती, साड़ी दिए जाएंगे।

बता दें कि इस योजना से प्रखण्ड क्षेत्र के 67 पीडीएस  दुकानदारों के बीच 12,849 लाल व 1707 पीला कार्ड धारी परिवारों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्रखण्ड क्षेत्र के 14,556 राशन कार्डधारी महिलाओं को एक-एक साड़ी, जबकि 8,734 पुरुष कार्ड धारियों को धोती व 5,822 पुरूषों के बीच लुंगी का वितरण किया जाएगा।