पलामू : अज्ञात अपराधियों ने अशोका कंपनी के कैम्प में की अंधाधुंध फायरिंग, एक मजदूर के सीने में लगी गोली

Palamu: Unknown criminals fired indiscriminately at Ashoka Company's camp, a laborer was shot in the chest

पलामू : अज्ञात अपराधियों ने अशोका कंपनी के कैम्प में की अंधाधुंध फायरिंग, एक मजदूर के सीने में लगी गोली

-- राकेश कुमार सिंह
-- 8 जुलाई 2021

मोहम्मदगंज (पलामू) । मोहम्मदगंज थानान्तर्गत मोहम्मदगंज जपला मुख्य पथ में सोनबरसा मोड़ लटपौरी गांव स्थित रेलवे निर्माण कार्य मे लगी अशोका कम्पनी के कैम्प में सुबह करीब 10.30 बजे अज्ञात अपराधियो ने दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग किया जिसमें एक मजदूर के सीने में गोली लगी है । घायल मजदूर को हैदरनगर से  प्राथमिक इलाज के बाद मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है ।

घटना के संबंध में कैम्प के मुख्य गेट पर प्रतिनियुक्त कम्पनी के सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि घटना के वक्त कैम्प के मुख्य गेट से घुसकर दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिससे कैम्प में अफरातफरी मच गयी । फायरिंग के बाद सभी अपराधी बाइक पर सवार होकर भाग गए।

घटना की सूचना मिलने पर मोहम्मदगंज थाना प्रभारी मनोज कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया । कुछ देर बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूज्य प्रकाश घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की विस्तृत जानकारी ली ।

घटनास्थल पर अपराधियों द्वारा अमन साहू गैंग (बारूद) नाम से एक पर्चा छोड़ा गया है, जिसमें रंगदारी की मांग की गई है । पुलिस ने पर्चा जब्त कर लिया है । पुलिस ने घटनास्थल से खाली खोखा भी बरामद किया है ।