केंद्र सरकार के निर्देश पर 45 आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिला पोषक ट्रैकर एप्प का प्रशिक्षण, पर कोरोना गाइड लाइन की की गई अनदेखी

On the instructions of the central government, 45 Anganwadi workers got training on the nutrition tracker app, but the corona guide line was ignored

केंद्र सरकार के निर्देश पर 45 आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिला पोषक ट्रैकर एप्प का प्रशिक्षण, पर कोरोना गाइड लाइन की की गई अनदेखी

-- कविलास मंडल
-- 14 जून 2021

हरिहरगंज (पलामू) । केंद्र सरकार के निर्देश पर प्रखंड सभागार में सोमवार को सीएससी एकेडमी सह प्रज्ञा केंद्र के संचालक शिवम सौरव द्वारा हरिहरगंज प्रखंड की 45 आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोषण ट्रैकर एप का प्रशिक्षण दिया गया । हालांकि प्रशिक्षण के दौरान कोरोना गाइड लाइन की अनदेखी की गयी ।लकई सेविकाएं वगैर मास्क के ही ट्रेनिंग में हिस्सा ले रहीं थीं । वहीं सोशल डिस्टेंस का पालन करने में भी कोताही बरती गई।

इस दौरान बाल विकास परियोजना की महिला पर्यवेक्षिका सुमित्रा कुमारी ने कहा कि सेविकाओं को डोर टू डोर जाकर बच्चों, किशोरियों, गर्भवती माताओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के पोषण प्रगति और गतिविधियों की जानकारी देने के साथ ही 0-6 महीने, 6-महीने से 3 साल व 3-6 साल के बच्चों का पोषण ट्रैकर एप्प के माध्यम से डाटा एंट्री करने की विस्तृत जानकारी दी गई।

कॉमन सर्विस सेंटर एवं प्रज्ञा केंद्र संचालक शिवम सौरव ने कहा कि प्रखंड में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए इसकी ट्रेनिंग दी गयी ।‌ प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न क्षेत्रों के आंगनबाड़ी सेविका संध्या कुमारी, नमिता सिंह, रौशन आरा, सुलेखा देवी, मंजू देवी, विमला कुमारी, नेहा कुमारी, उर्मिला, कुसुम आदि शामिल थी ।