JJMP और झारखंड जगुआर के बीच हुई मुठभेड़ में एक सहायक कमांडर शहीद : एक नक्सली भी मारा गया

JJMP और झारखंड जगुआर के बीच हुई मुठभेड़ में एक सहायक कमांडर शहीद : एक नक्सली भी मारा गया


-- संवाददाता
-- 28 सितंबर 2021

उग्रवादी संगठन JJMP और झारखंड जगुआर के बीच मंगलवार को हुई मुठभेड़ में झारखंड जगुआर के सहायक कमाडेंट राजेश कुमार शहीद हो गये । इस मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की भी खबर है । श्री कुमार के सीने और जांघ में गोली लगी थी । उन्हें घायल अवस्था में लातेहार से हेलीकाप्टर से रांची भेजा गया था, लेकिन मेडिका हॉस्पिटल में इलाज के दौरान वो शहीद हो गये । पुलिस का सर्च आपरेशन जारी है । पुलिस ने भारी मात्रा में नक्सलियों का हथियार तथा अन्य सामान भी बरामद किया है ।

यह घटना लातेहार जिले के सदर थाना क्षेत्र के नारायणपुर-सलैया गांव के जगड़ा पहाड़ पर की है । यहां झारखंड जगुआर की टीम स्थानीय पुलिस के सहयोग से उग्रवादियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में निकली थी । पुलिस की टीम नावागढ़ गांव होते हुए जगड़ा पहाड़ की ओर जा रही थी, इसी दौरान पहाड़ पर पहले से जमे JJMP के उग्रदवादियों ने सुरक्षा बलों को देखते ही गोली चलाना शुरू कर दिया । सुरक्षा बलों के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए मोर्चा संभाल लिया । दोनों ओर से लगभग आधे घंटे तक रूक-रूक गोलीबारी होती रही । इस गोलीबारी में जगुआर के सहायक कमाडेंट श्री कुमार उग्रवादियों के गोली के शिकार हो गये ।

आनन-फानन में मुठभेड़ स्थल से ही सुरक्षा बलों ने इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दी । सूचना मिलने पर SDPO संतोष कुमार मिश्रा अतिरिक्त पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और घायल श्री कुमार को लेकर राजहार स्थित हेलीपैड स्थल पहुंचे । उसके बाद उन्हें मेडिका ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया । लातेहार एसपी अंजनी अंजन का कहना है कि  इस मुठभेड़ में JJMP का एक उग्रवादी भी मारा गया है । हांलाकि मारे गये नक्सली की न तो पहचान हो पायी है और न ही समाचार लिखे जाने तक उसके डेड बॉडी मिलने की खबर थी ।