हरिहरगंज : तीन दिन बाद धान के खेत में मिला अधेड़ का शव

हरिहरगंज : तीन दिन बाद धान के खेत में मिला अधेड़ का शव


- कविलास मंडल

हरिहरगंज (पलामू) । थाना क्षेत्र के एनएच 98 सड़क से थोड़ी ही दूर भगत तेंदुआ गांव के कुड़िया आहर धान के खेत से एक अधेड़ की सड़ी गली लाश सोमवार को बरामद की गई। अधेड़ की पहचान 55 वर्षीय शंभू बैठा के रूप में की गई। जिसकी पहचान भगत तेंदुआ गांव के निवासी के रुप में हुई। शव से काफी दुर्गंध आ रही थी। जिससे प्रतीत होता है कि उनकी मौत दो-तीन दिन पहले ही हुई होगी।

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया। शव से आ रही दुर्गंध के बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे। शव देखकर इसकी जानकारी हरिहरगंज पुलिस को दी। सूचना पर प्रभारी थाना प्रभारी निरंजन कुमार, एसआई नीतिश कुमार, एएसआई देवेन्द्र कुमार पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे।

छानबीन के बाद अधेड़ की पहचान उसके कपड़े और मोबाइल फोन से की गई। मोबाइल घटना स्थल के पास मृतक के पॉकेट से मिला। जिसका मोबाइल ऑफ था। ऑन करने पर मोबाइल फोन शंभू बैठा का बताया गया। ग्रामीणों के अनुसार तीन दिन पूर्व शंभू बैठा धान की खेत देखने निकले थे। पेट में जले के निशान से संभावना व्यक्त की जा रही है कि उसकी मौत वज्रपात के कारण हुई होगी। ग्रामीणों के अनुसार शंभू की पत्नी का निधन 6 साल पहले हो चुकी थी। जबकि मृतक की तीन  पुत्रियां थीं जो शादीशुदा हैं। जो अपने-अपने घर पर बताए जाते हैं

ग्रामीणों ने बताया कि शंभू अपने घर पर अकेला ही रहा करते थे। तीन दिनों तक जब उन्हें नहीं देखा गया तो स्थानीय लोगों को लगा कि शंभू अपने किसी रिश्तेदार के घर गया होगा। लेकिन जब उनका शव मिला तो स्थिति पूरी तहर स्पष्ट हो गई। पत्नी के नहीं रहने और बेटियों की शादी हो जाने के कारण शंभू की तलाश समय से नहीं हो पाई। नतीजा उनकी मौत के बाद शव खेत में कई दिनों तक पड़ा रह गया।