हरिहरगंज प्रखंड मुख्यालय पर राजद ने किया महंगाई के खिलाफ आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन

हरिहरगंज प्रखंड मुख्यालय पर राजद ने किया महंगाई के खिलाफ आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन

-- कविलास मंडल
-- 29 जुलाई 2021

हरिहरगंज (पलामू) । बढ़ती महंगाई के खिलाफ गुरुवार को राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। इसके पहले राजद कार्यकर्ता सामूहिक तौर पर मोतीराज महिला इंटर कॉलेज परिसर से चलकर मेन रोड होते हुए प्रखंड परिसर पहुंचे जहां धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सतेंद्र भुइयां और संचालन राजद के वरीय नेता बुधन सिंह यादव ने की।

देर तक चले धरना कार्यक्रम के बाद पलामू उपायुक्त के नाम बीडीओ को एक सूत्री ज्ञापन सौंपकर बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर रोक लगाने की मांग की गयी ‌। मौके पर प्रदेश के नेता कमलेश कुमार यादव, पलामू छात्र जिला अध्यक्ष आनन्द यदुवंशी के अलावा विकास कुमार यादव, अशोक जायसवाल, सूरज कुमार, संजय यादव आदि वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण कमर तोड़ मंहगाई ने लोगों को जीना मुहाल कर दिया है।

पेट्रोल डीजल सहित तमाम खाद्य पदार्थों के साथ ही अन्य सामग्रियों की आसमान छूती कीमतों से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। सबका साथ सबका विकास का झूठा दावा कर देश की जनता को बीजेपी वर्षों से धोखा दे रही है।‌‌ इस दोहरी चाल से सजग रहने की उन्होंने अपील की। कहा कि युवा डिग्री लेकर सड़कों पर घूम  रहे हैं। उसके पास रोजी-रोटी कमाने के लिए कोई धंधा नहीं है। इस तरह भाजपा ने युवाओं को हाथ में कटोरा थमाने के लिए मजबूर कर दिया है। गरीबों का हकमारी कर उनके साथ अन्याय किया जा रहा है।

कोरोना काल में न जाने कितनी कंपनियां बंद हो गई, जिसके चलते लाखों युवा बेरोजगार हो गए। जिससे युवा डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं। बेरोजगारी के कारण आत्महत्या के मामले बढ़ रहे हैं। कहा कि बेरोजगारी बढ़ने से मध्यम वर्ग की कमर टूट चुकी है । जब तक युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा नहीं होगें तब तक देश में बदहाली का दौर रुकने वाला नहीं है। मौके पर रंजीत पासवान, जितेन्द्र पासवान, यादव महासभा के प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव,‌‌ राम प्रवेश यादव आदि उपस्थित थे।