पलामू : जिला परिषद् द्वारा निर्मित बस पड़ाव भवन में अवैध कब्जा देखकर भड़कीं डीडीसी

Palamu: DDC furious after seeing illegal occupation in bus stop building constructed by Zilla Parisha

पलामू : जिला परिषद् द्वारा निर्मित बस पड़ाव भवन में अवैध कब्जा देखकर भड़कीं डीडीसी

-- जलेश कुमार
-- 29 जुलाई 2021

नीलांबर पीतांबरपुर (पलामू) । पलामू उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज के द्वारा गुरुवार को नीलांबर पीतांबरपुर में जिला परिषद द्वारा निर्मित एवं निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने निर्माणाधीन दुकान के साथ-साथ बहुदेशीय भवन, बस पड़ाव भवन, डाक बंगला आदि का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन कई दुकानों में अवैध कब्जा पाया गया। बहुद्देशीय भवन में कमल हॉस्पिटल संचालित पाया गया। डाक बंगलाा में एक व्यक्ति के द्वारा आवासीय उपयोग एवं बस पड़ाव के भवन में अवैध कब्जा देखने को मिला।

यह सारा नजारा देखकर डीडीसी भड़क‌ उठीं । उन्होंने इस स्थिति पर काफी नाराजगी जाहिर की। मौके पर ही डीडीसी ने निर्माण करा रहेेे संवेदक को फटकार लगाई । कहा कि जब तक भवन विभाग को हस्तगत नहीं होता है, तब तक किसी भी तरह के अवैध कब्जा की जवाबदेही संवेदक का है।

बता दें कि निर्माणाधीन दुकान से अतिक्रमण हटाने से संबंधित आदेश उप विकास आयुक्त कार्यालय से 2-3 माह पहले लेस्लीगंज अंचल कार्यालय को प्राप्त हुआ है इसके  बावजूद लेस्लीगंज अंचलाधिकारी के द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। हाई स्कूल रोड में बन रहे दुकानों के आगे भी दुकानदारों के द्वारा निर्माणाधीन दुकान में भी कब्जा कर अपना कारोबार चलाया जा रहा है। जिस कारण संवेदक अपना निर्माण कार्य कराने में असमर्थ हैं। वही केसर ए हिंद की भूमि पर भी जिला परिषद् द्वारा दुकान निर्माण कराकर अतिक्रमण किया जा रहा है। जबकि हाई स्कूल रोड में बन रहे दुकान निर्माण पर पशुपालन विभाग की आपत्ति दर्ज है। कुल मिलाकर इन  निर्माण कार्यों में कई पेंच नजर आ रहे हैं ।