श्राद्ध में पौधरोपण से प्रकृति व पितरों के साथ देवता भी होते हैं प्रसन्न : पर्यावरणविद् कौशल

श्राद्ध में पौधरोपण से प्रकृति व पितरों के साथ देवता भी होते हैं प्रसन्न : पर्यावरणविद् कौशल


-- अरूण कुमार सिंह

विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष कौशल किशोर जायसवाल ने जिले के छतरपुर अनुमंडल के सुदूरवर्ती हुलसम पंचायत के तारूदाग बाघ मनवा निवासी  विलास यादव के श्राद्ध कर्म में शामिल होकर मृतक के नाम पर थाईलैंड प्रजाति के बारहमासी का पौधरोपण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। श्राद्धकर्म में शामिल लोगों को पर्यावरण धर्म के प्रार्थना के साथ पौधरोपण किया । उन्होंने उक्त मौके पर उपस्थित लोगों को पर्यावरण धर्म के आठ मूल ज्ञान मन्त्रों की शपथ भी दिलाई ।

पर्यावरणविद् कौशल ने कहा कि लोगों को माता-पिता की सेवा से यदि मुक्ति मिल जाती हैं तो दुनियां के हरेक पुत्रों को पर्यावरण धर्म के आठ मूल ज्ञान मंत्रों के तहत उनके नाम पर पौधा लगाकर उसकी सेवा करना चाहिए। उससे मृतक कीआत्मा को शांति मिलती है। वन राखी मूवमेंट के प्रणेता कौशल ने कहा कि हमारी हिन्दू संस्कृति में पौधों को देवतुल्य मानकर उन्हें पूजने का विधान है। क्योंकि एक वृक्ष से समस्त धरती और ब्रह्मांड पर रहने वाले जीवों को 10 तरह के लाभ मिलते हैं । 

श्राद्ध में स्वर्गीय विलास यादव के पुत्र अंकेश यादव, राकेश यादव, अखिलेश यादव, मुखदेव यादव, विष्णु देव यादव, सुभाष गुप्ता, अरुण पाठक, जुबेर अंसारी, जयराम सिंह, हरेंद्र सिंह, रामचंद्र सिंह, कैलाश भुइयां आदि उपस्थित थे।