पलामू : पांकी विधायक के खिलाफ धरने पर बैठे सरकारी कर्मी : पदाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद काम पर लौटे

पलामू : पांकी विधायक के खिलाफ धरने पर बैठे सरकारी कर्मी : पदाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद काम पर लौटे


-- संवाददाता

बीते शुक्रवार को पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने पांकी के बीडीओ, एमओ तथा अन्य पर ड्यूटी के दौरान सरकारी आवास में बैठकर शराब पीने का आरोप लगाया था और इस संबंध में जांच कर सम्बद्ध अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई की मांग की थी । विधायक के इस कदम के बाद पांकी प्रखंड और अंचल के कर्मी शनिवार को विधायक के खिलाफ धरने पर बैठ गये । कर्मियों का आरोप था कि विधायक मनमानी करने और नियम विरूद्ध काम करवाने में असफल हुए तो उन्होंने अधिकारियों पर झूठे आरोप लगाये ।

हांलाकि, शाम करीब चार बजे जिला स्तर के पदाधिकारियों के हस्तक्षेप से कर्मी मान गये और काम पर लौट आये । आंदोलित कर्मियों में मनातू के प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील प्रकाश, अंचलाधिकारी शेखर वर्मा समेत अन्य शामिल थे ।