छतरपुर विधायक ने विकास योजनाओं की उपलब्धियों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया

छतरपुर विधायक ने विकास योजनाओं की उपलब्धियों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया

छतरपुर विधायक पुष्पा देवी ने पिछले साढ़े तीन साल के कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र में किये गये जनकल्याणकारी विकास योजनाओं की उपलब्धियों का लेखा जोखा प्रेस कांफ्रेंस करके प्रस्तुत किया ।    

   
विधायक पुष्पा देवी ने कहा कि वितीय वर्ष 2020-21, 2021- 22 एवं 2022-23 में विधायक मद की जनकल्याणकारी  449 योजनायें 16 करोड़ 12 लाख 14 हजार की राशि से क्रियान्वित कराई गईं। जिसमें वितीय वर्ष  2020-21 में 125 योजना राशि 6 करोड़ 53 लाख, वितीय वर्ष 2021-22 में 128 योजना राशि 4 करोड़ 27 लाख, वितीय वर्ष 2022-23 में 196 योजना राशि 3 करोड़ 33 लाख से क्रियान्वित करायी गयीं । 

विधायक ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर जनहित के कार्यो को जनता के द्वारा, जनता के बीच उतारने का प्रयास किया गया है। जिसमें पीसीसी पथ, नाली, विवाह मण्डप, छठ घाट, मिट्टी मोरम पथ, पूल/छलका, चापाकल, सोलर आधारित जलापूर्ति योजना, डीप बोर , सिंचाई कूप, चाहदीवारी, पेभेर ब्लॉक रोड, प्रतिमा अधिष्ठान, चबूतरा निर्माण के कार्य किए गए हैं ।  इसके अतिरिक्त भूमि संरक्षण विभाग से 11 करोड़ की लागत से वित्तीय वर्ष 2021 से 23 तक  लाख की जनकल्याणकारी योजना डीप बोर, तालाब जीर्णोद्धार, परकोलेशन टैंक आदि कार्य हुए हैं । पीएमजीएसवाई अंतर्गत  20 योजनाएं पुल पुलिया, पीसीसी पथ, ग्रामीण सड़क आदि के कार्य अरबों रुपयों से सुदूरवर्ती क्षेत्रों में कराये गये हैं एवं कई क्रियाशील हैं । इसके अतिरिक्त चेक डैम, अस्पताल भवन, पंचायत भवन, स्कूल भवन, कब्रिस्तान की घेराबंदी आदि कार्य भी हो रहे हैं । जिला योजना की अनाबद्ध निधि से छतरपुर विधान सभा में  40 पक्की योजनाये  क्रियान्वित कराई जा रही हैं । पेयजल स्वच्छता अंतर्गत 9 लघु जलापूर्ति योजना, तीन बृहत योजना का भी निर्माण कराया गया है और जारी है ।

प्रेस वार्ता में पूर्व सांसद मनोज कुमार, भाजपा के उदय शुक्ला, संजय सिंह, अरुण दुबे, मुखिया मंजू देवी सगुना, सुरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।