हरिहरगंज : कच्चा मकान गिरने से विधवा का पूरा परिवार हुआ बेघर

हरिहरगंज : कच्चा मकान गिरने से विधवा का पूरा परिवार हुआ बेघर

-- कविलास मंडल
-- 5 अक्टूबर 2021

हरिहरगंज (पलामू )। शहरी क्षेत्र के धोबी मोहल्ला निवासी स्व. कृष्णा प्रजापति की पत्नी कलावती कुंवर का कच्चा मकान  पीछले कई दिनों तक हुईं बारिश की वजह से मंगलवार को अचानक गिरकर जमींदोज हो गया। इस वजह से बेसहारा बनीं विधवा महिला कलावती कुंवर का पूरा परिवार बेघर हो गए। संयोग अच्छा रहा कि उस समय सभी अपने आंगन में मिट्टी के बर्तन बनाने में व्यस्त थे। वर्ना अगर घर में  रहते तो बड़ी हादसा या अनहोनी हो सकती थी।

जानकारी के अनुसार भुक्तभोगी महिला के पति कृष्णा प्रजापति की पहले ही असामयिक मौत हो चुकी है। जिस कारण वह मिट्टी के बर्तन,मूर्ति , खिलौने,दीप आदि बनाकर किसी तरह अपनी दो छोटे-छोटे बच्चों और दो बेटियों की आजीविका चलाने को विवश है। आस पास के कई लोगों ने बताया कि कलावती कुंवर की दोनों पुत्रियां विवाह योग्य हो चुकी हैं। इसकी चिंता उसे अलग सताए जा रही है। ऐसे में उसे दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।

इसके पहले ही अपने पति के गुजर जाने के बाद अब घर में उसका कोई भी सहारा नहीं रहा। फिर घर गिर जाने से उक्त विधवा महिला के सामने एक साथ कई परेशानियां उत्पन्न हो गई हैं। बरसात के इस दौरान मिट्टी का घर ही एक मात्र उसका सहारा था जहां दुख   में ही सही किंतु दिन और रात कट जाती थी।अब देखना यह है कि इस बेसहारा महिला की बेवश भरी पुकार को आखिर कौन सुनता है ?

इस सम्बन्ध में शहरवासी विश्वदीप कुमार ,मनोज ठठेरा, अजय सोनी, बबलू शौंडिक सहित कई लोगों ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी से बेघर हुए महिला के परिवारों के लिए तत्काल आर्थिक सहयोग सहित पीएम आवास योजना के तहत आवास मुहैया कराने की मांग की है।