पलामू : क्रांति दिवस पर भाकपा ने  'मोदी हटाओ, देश बचाओ' का दिया नारा

Palamu: On Revolution Day, CPI gave the slogan 'Remove Modi, Save the country'

पलामू : क्रांति दिवस पर भाकपा ने  'मोदी हटाओ, देश बचाओ' का दिया नारा

-- समाचार डेस्क
-- 9 अगस्त 2021

पलामू । भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के रेड़मा स्थित जिला कार्यालय पर 9 अगस्त 1942 के क्रांति दिवस के अवसर पर कारपोरेट भगाओ खेती बचाओ, मोदी हटाओ देश बचाओ के नारों के साथ कामरेड मनाजरूल हक की अध्यक्षता में संकल्प सभा मनायी गयी। साथ ही विश्व आदिवासी दिवस पर उन बहादुर आदिवासियों को भी याद और नमन किया गया जिन्होंने अंग्रेजों की गुलामी को इनकार करते हुए जल जंगल जमीन की रक्षा करते हुए अपना बलिदान दिया था ।

सभा का संचालन जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी ने  किया। सभा में सर्वप्रथम जिला सचिव ने भाकपा राज्य परिषद सदस्य उमेश नजीर, मिल्खा सिंह, झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता राज मुनि मेहता, किसान आंदोलन में शहीद सभी किसानों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी ।

संकल्प सभा को संबोधित करते हुए राज्य कार्यकारिणी सदस्य सूर्यपत सिंह ने कहा कि 9 अगस्त 1942 अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन के तहत आंदोलन की शुरुआत हुई ।  और उस दिन पटना सहित पूरे देश के सैकड़ों नौजवान अंग्रेजों की गोली के शिकार हुए । हजारों लोग जेल गए । देश आजाद हुआ लेकिन उसके बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किसान विरोधी कारपोरेट पक्षी तीन कृषि काला कानून बनाकर किसानों की भूमि कॉर्पोरेट अदानी अंबानी के हाथ में सौपने का प्रयास कर रहे हैं । देश के किसान 9 माह से खुले आसमान के नीचे आंदोलनरत हैं ।  सैकड़ों किसान शहीद हो गए । परंतु इन किसानों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के बजाय भाजपा के लोग इन किसानों को मवाली, आंदोलन जीवी एवं आतंकवादी कहते फिर रहे हैं।

भाकपा के जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी ने कहा कि  पलामू जिला में दलित आदिवासी एवं भूमिहीन किसानों के घरबारी एवं जोतकोड़ की भूमि को पूर्व जमींदार परिवार के लोग अपने जाली रसीद एवं कागजातों के बल पर उनको उजाड़ने में लगे हुए हैं । जिसमें सरकारी पदाधिकारी भी पूर्व जमींदार परिवार का ही सहयोग कर रहे हैं। भूमि हदबंदी एवं भूमि सुधार कानून को ताक पर रख दिया गया है। ऐसी स्थिति में 9 अगस्त, जो क्रांतिकारियों का महीना है, हम सब आज के दिन यह संकल्प लेते हैं कि पलामू जिला में दलितों, आदिवासियों, गरीबों की भूमि पर उनका मालिकाना हक दिलाकर रहेंगे । संकल्प सभा में नगर सचिव सुरेश ठाकुर, राज्य परिषद् सदस्य जितेंद्र सिंह, तरहसी अंचल सचिव पूरन चंद साव, बद्रीनाथ सिंह, प्रभु साव, चलितर भूइंया, मोमउद्दीन अंसारी, लखन राम, विमला कुंवर, संतोष परहिया, ललन सिन्हा, अमरेश विश्वकर्मा ,कांग्रेस विश्वकर्मा, अलाउद्दीन, अभय कुमार, चंद्रशेखर तिवारी, मृत्युंजय तिवारी, राम जन्म राम, कलीम अंसारी, महेंद्र पासवान, विनोद भूइयां, बिफनी देवी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।