दुर्गापूजा में जुलूस-डीजे-झालर लाइट-मेला-सांस्कृतिक कार्यक्रम-प्रसाद विवरण आदि रहेगा प्रतिबंधित

दुर्गापूजा में जुलूस-डीजे-झालर लाइट-मेला-सांस्कृतिक कार्यक्रम-प्रसाद विवरण आदि रहेगा प्रतिबंधित


-- प्रमुख संवाददाता
-- 30 सितंबर 2021

पलामू जिला अंतर्गत छतरपुर एसडीओ एनके गुप्ता ने अपने कार्यालय वेश्म में पदाधिकारियों और दुर्गापूजा समितियों के साथ एक बैठक शारदीय नवरात्र उत्सव और दुर्गापूजा को लेकर की । बैठक में मौजूद लोगों को एसडीओ ने सरकारी गाइड लाइन का हर हाल में पालन करने का निर्देश दिया ।

एसडीओ ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि सरकार ने लोगों को नियमों का पालन करते हुए दुर्गापूजा मनाने की छूट दी है । लेकिन हर हाल में संबद्ध सरकारी नियमों का पालन भी करना है और कोरोना महामारी से बचाव भी करना है । इसके लिए सबसे जरूरी है मास्क का प्रयोग‌ और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना । हर पूजा समिति इस बात का जरूर ध्यान रखें ।

उन्होंने कहा कि सभी पूजा पंडालों का आकार सीमित रखना है । यह बीस गुणा बीस फुट से अधिक नहीं हो तो बेहतर है । किसी भी हाल में डीजे अथवा कनफोडू साउंड का प्रयोग नहीं करना है । मूर्तियों की ऊंचाई पांच फीट से अधिक न हो । किसी को प्रसाद वितरण भी नहीं करना है । झालर-लरी वाले फैंसी लाइट का प्रयोग भी नहीं करना है ।

एसडीओ ने कहा कि किसी भी तरह के किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन पूजा समिति नहीं करेगी । न पूजा स्थल पर और न ही अन्यत्र । विसर्जन में जुलूस नहीं निकलेंगे । न ही साउंड बजेगा और न ही भीड़ होगी । हर हाल में संध्या तीन बजे तक विसर्जन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी । पूजा में मौजूद लोग सोसल डिस्टेंस का पालन करेंगे । मास्क का प्रयोग आवश्यक होगा । पंडाल में दर्शनार्थियों का प्रवेश वर्जित होगा ।

मीटिंग में एक व्यक्ति के पूछे जाने पर एसडीओ ने स्पष्ट रूप से कहा कि रावण दहन जैसे कार्यक्रम बिल्कुल नहीं होंगे । पूजा पांडाल के बाहर मेला भी नहीं लगेगा । मौके पर छतरपुर डीएसपी अजय कुमार अग्रवाल, छतरपुर थाना प्रभारी गौतम कुमार सिंह तथा पिपरा और छतरपुर बीडीओ के अलावा हरिहरगंज, पिपरा, नौडीहा बाजार और छतरपुर प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों पूजा समितियों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे ।