पलामू में फैक्ट्री लगाने और बंशीधर नगर का विकास करने समेत अन्य मुद्दों को लेकर पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की मुलाकात

पलामू में फैक्ट्री लगाने और बंशीधर नगर का विकास करने समेत अन्य मुद्दों को लेकर पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की मुलाकात


-- समाचार डेस्क
-- 7 अप्रैल 2022

पलामू से पलायन को रोकने और पलामू के आर्थिक विकास के लिए पलामू में फैक्ट्री लगाने तथा प्रसिद्ध श्री बंशीधर नगर के विकास के लिए पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की । इस मुलाकात के बाद सांसद बीडी राम की ओर से एक प्रेस बयान जारी किया गया है जिसे यहां जस का तस प्रस्तुत किया जा रहा है -

"मैंने देश के आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से शिष्टाचार मुलकात की। इस अवसर पर झरखण्ड राज्य सहित पलामू संसदीय क्षेत्र के सर्वांगिण विकास पर विस्तृत चर्चा किया। साथ ही उन्हें श्री बंशीधर नगर मंदिर की प्रतिमा भेंट की, और श्री बंशीधर नगर मंदिर के ऐतिहासिक महत्व को बताया और उन्हें श्री बंशीधर नगर मंदिर में आने के लिए आमंत्रित भी किया।"

"मैंने कहा कि वर्ष 2014 में आपने देश की बागडोर सम्भाली थी। उस वक्त देश में निराशा का वातावरण था, असमंजसता की स्थिति थी एवं सरकार के स्तर पर निर्णय लेने की क्षमता/सार्मथ्य समाप्त हो चुका था। आपने उस वक्त देश को नई दिशा देने का कार्य प्रारंभ किया और देश के सर्वांगीण विकास की बात कही। आपने देश को शरीर के विभिन्न अंगों से तुलना की और कहा कि शरीर की एक भुजा यदि कमजोर है एवं दूसरी मजबूत तो शरीर का संतुलित एवं सर्वांगीण विकास नही होगा और यही स्थिति उस वक्त देश की थी। आपने उत्तर-पूर्व के राज्यों पर विशेष रूप से फोकस किया, DoNER मंत्रालय की स्थापना की और आज उत्तर-पूर्व के राज्य चाहे वह मिजोरम हो, मणिपुर हो, मेघालय हो, त्रिपुरा हो, अरूणाचल प्रदेश हो, नागालैंड हो या असम हो सभी प्रगति के पथ पर चल पड़े है। सर्वत्र शांति है एवं विकास के कार्य निर्बाध गति से चल रहे हैंI"

"वर्ष 2000 में बिहार से अलग होकर झारखंड बना, उत्तर प्रदेश से अलग होकर उतराखंड एवं मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ बना है। सबसे दुखद बात यह है कि छत्तीसगढ़ एवं उत्तराखंड ने तो काफी हद तक प्रगति की है परन्तु झारखंड की उतनी प्रगति नहीं हो सकी जितनी अपेक्षित थी और शरीर की एक कमजोर भुजा बनकर रह गया है।"

"आदरणीय प्रधानमंत्री जी को मैंने बताया की जिस संसदीय क्षेत्र का मैं प्रतिनिधित्व करता हॅू उसके दोनों जिले आकांक्षी जिलों की श्रेणी में आते है। जब से ये आकांक्षी जिला में घोषित हुए है निश्चित रूप से प्रशासन ज्यादा संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रहा है। उपायुक्त, उप विकास आयुक्त का जिला के विभिन्न प्रखंडों में दौरा हो रहा है, जनता की समस्याएं उनके द्वारा सुनी जा रही है और उनकी समस्याओं का निराकरण करने का प्रयत्न किया जा रहा है, परन्तु मेरे क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या पलायनवाद की है। मेरे क्षेत्र में एक सीमेंट फैक्ट्री थी वह बंद हो गयी और उसके खुलने की कोई संभावना भी नहीं है। हलाकि उसकी जगह दूसरी कम्पनियों के द्वारा वहॉ सीमेंट प्लांट लगाया जा सकता है क्योंकि इसके लिए Raw Material एवं अन्य जरूरत की चीजें यथा पानी, जमीन, बिजली उपलब्ध है। इसके अलावा रेलवे द्वारा या अन्य मंत्रालयों द्वारा एक्सिल बनाने की फैक्ट्री या अन्य कोई फैक्ट्री लगायी जाय तो काफी बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिल जाएगा और काफी हद तक पलायन की समस्या भी दूर हो जाएगी।"

"मैंने प्रधानमंत्री जी को कहा की यह कार्य उनकी सहायता के बिना संभव नहीं है। अतः निवेदन किया कि इस दिशा में संबंधित मंत्रालय को समुचित दिशा निदेश देने की वह कृपा करें। माननीय प्रधानमंत्री जी से मिलकर हमेशा प्रेरणा मिलती है और नई ऊर्जा के साथ क्षेत्र के विकास के प्रति संकल्पित होकर कार्य करने की।"