सरकार ने आखिर क्यों बर्खास्त किया पलामू के सरकारी अस्पतालों में तैनात तीन चिकित्सकों को

सरकार ने आखिर क्यों बर्खास्त किया पलामू के सरकारी अस्पतालों में तैनात तीन चिकित्सकों को


-- संवाददाता
-- 28 सितंबर 2021

झारखंड सरकार ने पलामू के विश्रामपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित डॉ विकास कुमार, हरिहरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलामू में पदस्थापित डॉ लवलीन पांडेय तथा लेस्लीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित डॉ श्वेता कुमारी को बर्खास्त कर दिया है । यही नहीं, तीनों चिकित्सा पदाधिकारियों को बर्खास्त करने एवं झारखंड में इनके निबंधन को रद्द करने की कार्रवाई का भी निर्णय लिया गया है।

दरअसल, ये तीनों चिकित्सक लंबे वक्त से अनधिकृत रूप से ड्यूटी से अनुपस्थित थे । इन तीनों चिकित्सा पदाधिकारियों से पहले स्पष्टीकरण मांगा गया था, उसके बाद सरकार ने उक्त कार्रवाई की । डॉ विकास कुमार 13 सितंबर 2017 से अब तक, डॉ लवलीन पांडेय तथा डॉ श्वेता कुमारी क्रमश: छह अक्टूबर 2017 तथा 30 जनवरी 2018 से अनधिकृत रूप से अपने पदस्थापित कार्य स्थल से लगातार अनुपस्थित थे । राज्य में अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सा पदाधिकारियों के विरुद्ध पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई हुई है ।

इस बार स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों से अनधिकृत रूप से ड्यूटी से गायब रहने वाले चिकित्सकों की सूची मांगी है । ड्यूटी से गायब रहनेवाले सभी चिकित्सकों से स्पष्टीकरण मांग कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। ऐसे चिकित्सकों का निबंधन भी रद किया जा रहा है ।