पलामू : हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने और सुमित को न्याय के लिए शहर में निकाला गया कैडल मार्च

पलामू : हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने और सुमित को न्याय के लिए शहर में निकाला गया कैडल मार्च


-- कविलास  मंडल
--17 नवंबर 3021

हरिहरगंज (पलामू) । भाजयुमो नेता सुमित श्रीवास्तव के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर फांसी की सजा और न्याय को लेकर बुधवार की शाम दिवंगत नेता के पैतृक आवास से आक्रोशपूर्ण कैडल सह श्रद्धांजलि मार्च निकाला गया। जो मेन रोड और बाजार होते हुए शहर स्थित आर सी लाल चौक के पास पहुंचकर श्रद्धांजलि सभा में तब्दील हो गई। श्रद्धांजलि सभा में सभी ने चट्टानी एकता दिखाते हुए कहा कि जब तक हत्यारों को फांसी की सजा नहीं मिलेगी तब तक हम चैन से नहीं रहेंगे। बता दें कि सुमित की हत्या बीते शनिवार की रात में अपराधियों की गोली से हुई थी।

इसके पहले प्रदर्शकारियों ने हाथों तख्तियां लिए सुमित श्रीवास्तव अमर रहे, हत्यारों को फांसी दो आदि कई गगनभेदी नारेबाजी कर आक्रोश जताया। लोगों ने हत्या की कड़ी निंदा करते हुए दिवंगत नेता और परिवारों को न्याय दिलाने की पर जोर दिया। कैंडल मार्च में शहर के सैकडों व्यवसायियों, युवाओं के साथ ही दिवंगत नेता के परिजन भी शामिल हुए।

इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ ही कैडल मार्च में मुख्य रूप से युवा समाजसेवी भाजयुमो नेता सूर्यांशु सिंह, चंदन प्रजापति, संजना श्रीवास्तव, काजल सिन्हा, प्रियंका श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार क्रांतिकारी,‌ आकाश कुमार, पवन कुमार, गौरव कुमार,‌ अभिषेक आनंद, चिंटू कुमार, निशांत पाठक, सजना श्रीवास्तव, अमृता सिन्हा, मोना सिन्हा, रजनी कुमारी, अंजनी, सीमा, प्रियांशु सिंह, रवि सिंह, जतिन श्रीवास्तव, विजय प्रजापति, जीतू, अभिषेक, बल्लू बलराम, तुषार गुप्ता, आनंद सिंह,‌कुणाल सिन्हा सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।