अनुबंध कर्मियों के भाग्य का फैसला अब 4 सितंबर को : रांची हाईकोर्ट ने संबद्ध 84 याचिकाओं की सुनवाई की

अनुबंध कर्मियों के भाग्य का फैसला अब 4 सितंबर को : रांची हाईकोर्ट ने संबद्ध 84 याचिकाओं की सुनवाई की

रांची । राज्य के विभिन्न विभागों में पदस्थापित अनुबंध कर्मियों के भाग्य का फैसला अब 4 सितंबर को होगा । रांची हाईकोर्ट ने इस मामले से संबद्ध 84 याचिकाओं की सुनवाई के बाद 4 सितंबर को अगली सुनवाई की तिथि निर्धारित की है ।

संविदा पर नियुक्त कर्मियों और दैनिक कर्मियों की ओर से दायर 84 अलग-अलग याचिकाओं की सुनवाई झारखंड हाईकोर्ट में गुरुवार हुई । मामले में प्रार्थी एवं राज्य सरकार की ओर से बहस की गई. अब 4 सितंबर को महाधिवक्ता राजीव रंजन प्रार्थियों की बहस पर राज्य सरकार का पक्ष रखेंगे । मामले की सुनवाई हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति डॉ एसएन पाठक की कोर्ट में हुई ।

याचिकाकर्ताओं में संविदा कर्मी एवं दैनिक कर्मी शामिल है । इनकी ओर से कोर्ट को बताया गया कि वह 10 वर्षों से अधिक समय से संविदा पर या दैनिक कर्मी के रूप में काम करते आ रहे हैं । उनकी ओर से सुप्रीम कोर्ट के कई जजमेंट सहित राज्य सरकार की नियमावली का जिक्र करते हुए कहा गया कि उनकी नियुक्ति नियमित की जानी चाहिए ।