जमीन विवाद में बेटे ने गोली मारकर की बाप की हत्या

पलामू । जिले के नौडीहा बाजार थानाक्षेत्र के सुदूरवर्ती रतनाग गांव के जोगिनियांटांड़ टोला में जमीन विवाद को लेकर बेटे ने देशी भरठुआ बंदूक से अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी । पिता को गोली मारने के बाद बेटा फरार हो गया है । यह घटना गुरूवार की शाम करीब सात बजे घटी । पुलिस ने शुक्रवार की सुबह षव बरामद किया । मृतक का नाम कृष्णा सिंह खरवार है और हत्यारा उसका छोटा बेटा सूरज सिंह बताया जा रहा है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कृष्णा सिंह को अबुआ आवास स्वीकृत हुआ था । कृष्णा सिंह का कहना था कि वह उक्त आवास को अपने बड़े बेटे की जमीन में बनाएगा । जबकि छोटे बेटे का कहना था कि वह उसके जमीन में आवास बनाये । इस बात पर पिता-पुत्र के बीच पहले भी तू तू मै मै हुई थी । गुरूवार की शाम आवास को लेकर कृष्णा सिंह के बड़े बेटे और छोटे बेटे में विवाद हुआ । कृष्णा सिंह ने बड़े बेटे का पक्ष लिया । इसी विवाद में फिर पिता और छोटे बेटे के बीच बहस होने लगी । बात जब बढ़ी तो सूरज ने घर में रखे भरठुआ बंदूक से कृष्णा सिंह को गोली मार दी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई । इस घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है ।