करम डाली विसर्जन के दौरान 7 लड़कियों की तालाब में डूबने से मौत

7 girls died due to drowning in the pond during Karam Dali immersion

करम डाली विसर्जन के दौरान 7 लड़कियों की तालाब में डूबने से मौत

-- संवाददाता
-- 18 सितंबर 2021

बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के शेरेगारा पंचायत अंतर्गत मननडीह में कर्मा डाल विसर्जन के दौरान एक कच्ची तालाब में डूबने से सात बच्चियों की मौत हो गयी । मृतक बच्चियों में से तीन आपस में सगी बहन थी । बताया जा रहा है कि रेलवे लाइन निर्माण के दौरान खोदे गये एक गड्ढे में एक बच्ची फिसलकर जा गिरी और उस डूब रही बच्ची को बचाने के चक्कर में सभी बच्चियां बारी बारी से गड्ढे के गहरे पानी में डूबती गयीं । इस हादसे के बाद संबद्ध गांव सहित पूरे इलाके में मातम छा गया है ।

सभी 7 मृतकों में से तीन - 1. रेखा कुमारी (18 वर्ष), लक्ष्मी कुमारी (8 वर्ष) और रीना कुमारी (11 वर्ष, तीनों के पिता अकलू गंझू हैं) आपस में सगी बहन थीं । अन्य मृतकों में मीना कुमारी (8 वर्ष, पिता लालदेव गंझू), पिंकी कुमारी (15 वर्ष, पिता जगन गंझू), सुषमा कुमारी  (7 वर्ष, पिता चरण गंझू) और सुनीता कुमारी (17 वर्ष, पिता स्वर्गीय बिफा गंझू) हैं । सभी ग्राम शेरेगाड़ा, टोला मननडीह, थाना बालूमाथ, जिला लातेहार की थीं ।

ग्रामीणों ने काफी मशक्कत कर सभी के शव को बाहर निकाला ‌। तीन को अस्पताल भी भेजा गया । लेकिन वहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने उन तीनों को भी मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने सभी शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।