कार्यकर्ताओं के सम्मान में छतरपुर में भाजपा ने किया अभिनंदन समारोह का आयोजन

छतरपुर/पलामू । भारतीय जनता पार्टी के छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा समारोह का आयोजन छतरपुर के होटल विजय तारा में किया गया । कार्यक्रम में उक्त विधानसभा क्षेत्र में बूथ लीड करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए पूर्व राज्य भाजपा अध्यक्ष प्रो यदुनाथ पांडेय ने कार्यकर्ताओं को नींव का पत्थर और खुद को चौकीदार कहा । कहा कि आपने भागीरथ प्रयास से विपरीत परिस्थितियों में छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को जीत दिलायी है । भाजपा चरित्र की राजनीति करती है, चतुराई की नहीं । हम धर्म की राजनीति करते हैं, षड्यंत्र की नहीं । झारखंड को हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे ।
पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि - "राजद का गढ़ होने के बावजूद और अनुमान के विपरीत हमलोग छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में 24 हजार वोट से चुनाव जीते । आप कार्यकर्ताओं की बदौलत ही 44 करोड़ कार्यकर्ताओं की यह पार्टी, दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी है । राज्य स्तर पर हेमंत सरकार का आरोप पत्र तैयार किया जा रहा है । सरकार ने क्या क्या वायदे किये और क्या क्या पूरा किया, इसे हमलोग सामने लायेंगे । राज्य में नक्सली फिर से सिर उठाने लगे हैं ।"
पूर्व सांसद मनोज कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव का परिणाम छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से अप्रत्याशित रहा । पूरे लोकसभा का ध्यान छतरपुर विधानसभा क्षेत्र पर था । इस विधानसभा क्षेत्र को हरवाने के लिए काफी षड़यंत्र हुए । पार्टी के भीतर के कुछ लोगों ने भी भीतरघात किया । फिर भी आप लोगों की बदौलत हम सब विजयी हुए ।
क्षेत्रीय विधायक पुष्पा देवी ने लंबे वक्त तक भाषण दिया । उन्होंने इस दौरान कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित किया और खूब तालियां बटोरी । कहा कि भाजपा एक परिवार है, हम लोग परिवार की तरह रहेंगे तो कोई उंगली नहीं उठा सकते हैं । आपलोग के लिए हम लोग दोनों प्राणी दुख-सुख में हमेशा तैयार खड़े हैं । हमलोग को विधानसभा हरवाने के लिए लोगों ने क्या नहीं किया । उनकी करनी पानी पर किये मल की तरह उपर हो गयी । विधानसभा में भी परचम लहराने का काम करियेगा । 25 साल जो विधायक रहे, उन्होंने क्या किये, वह तो बताईये । हमलोग बनाते हैं किसी का बिगाड़ते नहीं हैं । फिर उग्रवादियों का पांख जमने लगा है । फिर से राज्य में भाजपा की सरकार बनानी है ।
उक्त वक्ताओं के अलावा जिलाध्यक्ष अमित तिवारी, प्रभात भूईयां, उदय शुक्ला, अरविन्द सिंह, भोला सिंह आदि ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया । सभा का प्रभावी संचालन राम नरेश यादव ने किया । मौके पर छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी भाजपा मंडल अध्यक्ष और बूथ समिति के कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद थे ।