जंगली हाथियों ने अब ग्रामीणों को बनाया निशाना : हाथियों के आतंक से दिन से लेकर रात तक दहशत में हैं ग्रामीण

जंगली हाथियों ने अब ग्रामीणों को बनाया निशाना : हाथियों के आतंक से दिन से लेकर रात तक दहशत में हैं ग्रामीण

गढ़वा जिले के चिनिया थानाक्षेत्र में पिछले 6 दिनों से हाथियों ने आतंक मचा रखा है । हाथियों के झुंड के उत्पात से लोग रात रात भर जग रहे हैं और दहशत में दिन गुजार रहे हैं ।

बीते 2 सितंबर को भी हाथियों ने इस इलाके में उत्पात मचाया था । हाथियों ने 1 सितंबर की रात थानाक्षेत्र के चपकली गांव में प्रवेश किया था । वहां गांव पहुंचते ही हाथियों ने एक महिला को पटक दिया था जिससे महिला के दोनों पैर टूट गए थे । साथ ही, घर के बाहर बांधे गए चार मवेशियों को भी पटककर मार डाला था । अब एक बार फिर हाथियों के झुंड ने उसी गांव में उत्पात मचाया है ।

हाथियों ने अब ग्रामीणों के घरों को ही निशाना बनाना शुरू कर दिया है । रात में जंगली हाथियों ने चपकली गांव के नावानगर टोले में बंधु चौधरी और बिहारी राम नाम के व्यक्ति के खपरैल मकान को ध्वस्त कर दिया । घर में रखे‌ अनाज खा गये । इसके बाद एक ग्रामीण रामपति राम के एक मवेशी को पटकर मार डाला । जंगली हाथियों के आतंक से गांव के ग्रामीण काफी दहशत में हैं । डीएफओ दक्षिणी वनप्रमंडल शशि कुमार का कहना है कि जंगली हाथियों के द्वारा किसानों के फसलों व घर-मकान के नुकसान का जायजा लेकर सरकारी प्रावधान के अनुसार उन्हें मुआवजा दे दिया जाएगा ।