बकोरिया मुठभेड़ स्थल पर तीसरी बार पहुंची सीबीआई की विशेष टीम

बकोरिया मुठभेड़ स्थल पर तीसरी बार पहुंची सीबीआई की विशेष टीम


-- संवाददाता
-- 28 अक्तूबर 2021

पलामू । बकोरिया मुठभेड़ कांड की जांच के लिए सीबीआई की टीम फिर तीसरी बार फिर पलामू पहुंची है । टीम में सीबीआई के बड़े अधिकारी शामिल थे । सीबीआई टीम ने सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया के भलवाही घाटी का दौरा किया । यहां पर सीबीआई की टीम अपराह्न करीब 2 बजे पहुंची । टीम वहां पर गयी जहां मुठभेड़ के बाद मारे गए लोगों के शव एक कतार में लिटाकर रखे गये थे । ज्वाइंट डायरेक्टर, डीजी और एसपी के नेतृत्व में शामिल सीबीआई की टीम घटनास्थल पर करीब 10 मिनट तक रुकी‌ और फिर रांची रवाना हो गयी ।

मालूम हो कि 8 जून 2015 को सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया के भलवही घाटी में पुलिस-नक्सलियों में कथित मुठभेड़ हुआ था जिसमें माओवादियों का टॉप कमांडर आरके यादव उर्फ डॉक्टर समेत 12 लोगों की मौत हो गई थी । मारे गए लोगों में 4 बच्चे भी शामिल थे । इस घटना में आरके का बेटा और भतीजा भी मारा गया था । मुठभेड़ में मारे गए पारा शिक्षक के पिता जवाहर यादव मामले को लेकर हाईकोर्ट गए थे । 2018 में हाईकोर्ट ने सीबीआई को जांच का आदेश दिया था ।

इसके पहले भी सीबीआई की टीम बकोरिया स्थित भलवही घाटी का तीन बार दौरा कर चुकी है । मुठभेड़ स्थल पर क्राइम रीक्रिएशन ऑफ क्राइम सीन तथा एसएसएल जांच पहले ही हो चुका है । सूत्रों के अनुसार सीबीआई टीम को अगले माह के पहले सप्ताह में हाईकोर्ट को स्टेटस रिपोर्ट सौंपना है ।