धनरोपनी का गीत गाकर महिलाओं ने हाईवे पर बने गड्ढे में ही रोप दिया धान

धनरोपनी का गीत गाकर महिलाओं ने हाईवे पर बने गड्ढे में ही रोप दिया धान

पलामू जिले के छतरपुर में एनएच 98 पर धनरोपनी के गीत गाकर महिलाओं ने हाईवे पर बने गड्ढे में लबालब भरे पानी में ही धनरोपनी कर दी । यह सब छतरपुर से सटे रामगढ़ गांव के इलाके में हुआ भगवान मिस्त्री के घर के समीप हुआ जहां पर सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है । दरअसल, सड़क पर ये गड्ढे काफी दिनों से बने हुए हैं । दोनों तरफ की नाली का पानी सड़क पर बहने और बारिश का पानी सड़क पर जमा होने के कारण ये गड्ढे बने हैं । इस हाईवे से होकर प्रतिदिन दर्जनों पदाधिकारी भी आते जाते हैं । तब भी इन गड्ढों की मरम्मति नहीं हो पायी है ।

शनिवार को झारखंड राज्य विद्यालय रसोईया संघ ने अपनी मांगों को लेकर जुलूस निकाला था । जुलूस में रसोईया दीदी समेत दर्जनों महिलाएं शामिल थीं । जुलूस जब रामगढ़ में भगवान मिस्त्री के घर के आगे गया तो गड्ढे में तब्दील हुई सड़क नाली और बारिश के पानी से लबालब भरा हुआ था । जुलूस लेकर जा रही महिलाएं सड़क को पार नहीं करके गड्ढे में उतर गयीं । यहीं पर रणनीति बनायी गयी । किसी ने उन्हें धान का बीहन लाकर दे दिया और फिर धनरोपनी का गीत गाकर महिलाओं ने हाईवे पर ही धनरोपनी कर दी । यह सब करीब एक घंटा चला ।

मौके पर झारखंड राज्य विद्यालय रसोईया संघ की प्रदेश अध्यक्ष अनिता देवी, जिला सचिव उषा देवी, लीलावंती देवी, चम्पा देवी, सीता देवी, प्रमिला देवी, गीता देवी, सरिता कुंवर, बैजयंती देवी, धनवंती देवी, मालती देवी, निर्मला देवी सहित रसोईया दीदी और अन्य महिलाएं थीं । मौके पर भाकपा माले से कपिलदेव प्रजापति, रामराज पासवान, लाल मोहन प्रजापति, ममता देवी, संगीता देवी, मुन्नी देवी ‌आदि भी मौजूद थे ।