हरिहरगंज : बाइक के धक्का से महिला की मौत, पेड़ से गिरकर घायल हुए व्यक्ति ने भी दम तोड़ा

Hariharganj: Woman dies due to bike push, person injured after falling from tree also died

हरिहरगंज : बाइक के धक्का से महिला की मौत, पेड़ से गिरकर घायल हुए व्यक्ति ने भी दम तोड़ा

-- संवाददाता
-- 15 जुलाई 2021

बाइक के धक्के से हलका गांव निवासी 60 वर्षीय महिला शांति देवी की हुई मौत

हरिहरगंज (पलामू) । थाना क्षेत्र के  तेंदुआ मोड़ के समीप एनएच 98 पर गुरुवार को अज्ञात बाइक के धक्के से हलका गांव निवासी मोहन साव की 60 वर्षीय पत्नी शांति देवी की मौत हो गई । बताया जाता है कि मृतका हरिहरगंज बाजार से आटो से घर लौट रही थी । इस बीच तेंदुआ मोड़ के समीप आटो से उतरकर वह सड़क पार कर रही थी ।

इस दौरान छतरपुर की ओर तेज रफ्तार से जा रहे बाइक की चपेट में आ गई । स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को सीएचसी लाया गया । जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए मेदिनीनगर भेज दिया ।  वहीं पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है ।

पीपरा (पलामू): पेड़ से दबकर घायल हुये सकलदीपा के विनोद सिंह की इलाज के दौरान हुई मौत

पीपरा थाना क्षेत्र के तेदुई पंचायत अंतर्गत सकलदीपा गांव निवासी स्व० रामनंदन सिंह के 50 वर्षीय पुत्र विनोद सिंह की मौत गुरुवार की सुबह 9 बजे अपने घर के नजदीक ही शीशम पेड़ के नीचे दब जाने के बाद घायलावस्था में इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार  परिजनों द्वारा उसे आनन फानन में  इलाज के लिए छतरपुर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तत्पश्चात मृतक के शव को मेदिनीनगर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विश्वनाथ मिस्त्री और संजय मिस्त्री दोनों पेड़ की कटाई कर रहे थे। तभी रस्सी से बंधे पेड़ खींचने के दौरान विनोद सिंह इसके चपेट में आ गए।

जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव जैसे ही गांव पहुंचा वैसे ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया । मृतक अपने पीछे पत्नी चिंता देवी, एक पुत्र 14 वर्षीय विकी कुमार के साथ ही चार पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए। बता दें कि विनोद सिंह घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था। पीपरा थाना प्रभारी सूरज चैन ने घटना की पुष्टि की है। बहरहाल पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुट गई है।