झारखंड के पिछड़ेपन के लिए भाजपा जिम्मेदार है और बाबूलाल को भाजपा ने ही नकारा था : धीरज

झारखंड के पिछड़ेपन के लिए भाजपा जिम्मेदार है और बाबूलाल को भाजपा ने ही नकारा था : धीरज


-- अरूण कुमार सिंह
-- 28 अक्तूबर 2021

झारखंड मुक्ति मोर्चा के गढ़वा जिला प्रवक्ता धीरज दुबे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि झारखंड के पिछड़ेपन के लिए भाजपा ही जिम्मेदार है। झारखंड निर्माण के बाद पहली बार सत्ता पर काबिज हुए भाजपा के मुख्यमंत्री बाबूलाल जी ही थे, परंतु पार्टी और नेता के बीच की लड़ाई ने झारखंड को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी । तत्कालीन मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी क कार्यशैली को तब भाजपा ने ही नकार दिया था। बाबूलाल जी द्वारा अलग पार्टी बनाए जाने के बाद भी भाजपा ने उनके विधायकों को लगातार तोड़ने का ही काम किया। आज बेबस और लाचार होकर बाबूलाल मरांडी पुनः भाजपा में गये हैं । लेकिन आज भी शामिल होना पड़ा, परंतु आज भी पार्टी में उनकी स्वीकार्यता अधूरी दिखती है । बाबूलाल मरांडी समेत उनके पुराने कार्यकर्ताओं और शुभ चिंतकों को आज भी यह डर सताता है कि कहीं भाजपा उनका इस्तेमाल करके फिर उन्हें छोड़ न दे !

उन्होंने कहा कि चूंकि भाजपा का यह चरित्र रहा है और 2014 का विधानसभा चुनाव इसका उदाहरण है। वर्तमान दौर में भी झारखंड प्रदेश भाजपा में चार गुट हावी हैं । विगत विधानसभा चुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास क कार्यशैली, तानाशाही रवैया और झारखंड विरोधी मानसिकता के कारण झारखंड की आम-आवाम ने उन्हें सत्ता से बेदखल करने का काम किया। झारखंड के हित में कभी भी भाजपा का प्रर्दशन बेहतर नहीं रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने आदिवासियों-मूलवासियों के हित में कोई काम नहीं किया। हेमंत सरकार के कार्यकाल में राज्य में हो रहे बेहतर विकास कार्यों को भाजपा पचा नहीं पा रही है और जानबूझकर नकारात्मक माहौल बनाने का असफल प्रयास कर रही है, जिसमें वह कभी सफल नहीं होगी ।

उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता जागरूक है और वह सरकार के द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों का विश्लेषण भी कर रही है ।‌राज्य में चलाए जा रहे सोबरन धोती-साड़ी योजना, बिरसा हरित क्रांति योजना, शहीद नीलाम्बर-पिताम्बर जल समृद्धि योजना, शहीदों हो-पोटो खेल योजना से बड़ी संख्या में ग्रामीण जनता लाभान्वित हो रही है। हेमंत सरकार ने मनरेगा की मजदूरी बढ़ाकर ₹ 225 प्रति दिन कर दिया है । कोरोना महामारी के दौरान भी हेमंत सरकार ने पूरे देश के अन्य राज्यों के मुक़ाबले बेहतर प्रबंधन कर राज्य के आम-आवाम की जीवन एवं जीविका दोनों को सुरक्षित किया। झारखंड की जनता भाजपा की मानसिकता को समझती है और वह वह कभी भी इनके झांसे में नहीं आने वाली है।