बारात से लौट रही गाड़ी पुल के नीचे गिरी : छतरपुर के 5 युवकों की मौके पर ही मौत : 2 घायल

बारात से लौट रही गाड़ी पुल के नीचे गिरी : छतरपुर के 5 युवकों की मौके पर ही मौत : 2 घायल


-- अरूण कुमार सिंह
-- 15 मई 2022

बीते शनिवार की रात पलामू जिले के छतरपुर के खाटिन गांव से बिहार के नवीनगर क्षेत्र से वापस लौट रही एक बाराती गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार 5 युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकी दो युवक बुरी तरह घायल हो गये हैं । सभी मृतक छतरपुर थानाक्षेत्र के विभिन्न गांवों के निवासी थे और सभी की अवस्था 18-22 वर्ष के बीच की थी ।

छतरपुर के खाटिन गांव के भगवान साव (वर्तमान निवास सोनवां टांड़ छतरपुर) के यहां से मांगीबाग तोल पंचायत में नवीनगर बारात गयी थी । कार नंबर MH02BP - 3655 पर सवार कुल सात लोग नवीनगर-जपला नहर वाली सड़क से वापस लौट रहे थे । एकौनी गांव के पास नहर पर पुल है । इस पुल पर तीखा मोड़ है । इसी पुल पर गाड़ी अनियंत्रित हुई और पुल का पीलर तोड़ते हुए पुल के नीचे बीस फुट से अधिक गहरे कैनाल में जा गिरी ।

इस घटना में मौके पर ही खाटिन (छतरपुर) के रंजीत कुमार पिता - सुनील कुमार, खजूरी गांव के अभय कुमार पिता - चन्दीप राम, सड़मा गांव के अक्षय कुमार पिता - उपेंद्र चंद्रवंशी, छतरपुर के शुभम कुमार पिता - प्रदीप गुप्ता और छतरपुर के ही बबलू कुमार पिता - संजय चन्द्रवंशी की मौत मौके पर ही हो गयी । जबकि इस हादसा में गुंजन कुमार और मुकेश कुमार नामक युवक घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए वाराणसी ले जाया गया है ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना के करीब एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची । सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेजा गया है । मृतकों के घर चीख पुकार मची हुई है और छतरपुर में हर तरफ गम का माहौल है ।