तीन दिवसीय सोन महोत्सव को सफल बनाने का किया आह्वान, आगामी 3 से 5 दिसंबर तक प्रस्तावित है सोन महोत्सव कार्यक्रम

Called to make the three-day Sone Mahotsav a success, the upcoming Sone Mahotsav program is proposed from December 3 to 5

तीन दिवसीय सोन महोत्सव को सफल बनाने का किया आह्वान, आगामी 3 से 5 दिसंबर तक प्रस्तावित है सोन महोत्सव कार्यक्रम

--  कविलास मंडल
--  10 जुलाई 2021

हरिहरगंज (पलामू ) । आगामी 3,4 और 5 दिसंबर को  प्रस्तावित तीन दिवसीय सोन महोत्सव की सफलता को लेकर अभियान तेज कर दिया गया है। इस बावत शुक्रवार को बिहार के डिहरी ऑन सोन से रवाना होकर एक दल प्रबुद्ध लोगों से सम्पर्क करने में जुटा है। जो औरंगाबाद के साथ ही झारखंड के पलामू,गढवा, छतीसगढ़ के अंबिकापुर होते हुए सोन नदी के उद्गम स्थल अमरकंटक तक जाएगा।

यह जानकारी सोन महोत्सव आयोजन टीम के नेतृत्वकर्ता संयोजक समाजसेवी अखिलेश कुमार ने हरिहरगंज में पत्रकारों को दी। उन्होंने कहा कि भ्रमण के दौरान हरिहरगंज के प्रबुद्ध लोगों से भी सम्पर्क कर महोत्सव में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है। इस संबंध में अखिलेश कुमार ने बताया कि इस महोत्सव में सोन नदी के उद्गम स्थल से लेकर गंगा नदी संगम स्थल तक सोन तटीय इलाके के प्रबुद्ध लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है।इसके माध्यम से यहां के कला संस्कृति ,इतिहास और जीवनशैली को बेहतर ढंग से जानने, संरक्षित और विकसित करने के बिंदुओं पर महोत्सव में मंथन होगा।

बिहार के रोहतास जिले में हजारों वर्षों से अवस्थित सोन तट के ऐतिहासिक धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत का गवाह बने रोहतास गढ़ किला परिसर में सोन महोत्सव का आयोजन आगामी दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में तीन चार और पांच तारीख को आहूत है। बताया  कि इसके पहले वर्ष 2008 में उस दौरान जब उग्रवाद का ही बोलबाला रहता था पहली बार यहां सोन महोत्सव का यादगार आयोजन किया गया था।

बहरहाल रोहतासगढ़ किला परिसर में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय सोन महोत्सव से देश के विभिन्न भागों से आने वाले लोग रोहतासगढ़ किला से रूबरू होंगे। जिससे यहां पर्यटन को बढावा देने में सार्थक मदद मिलेगी ।  मौके पर सोन महोत्सव के संयोजक अखिलेश कुमार सोन महोत्सव  आयोजन समिति के संयोजक , सुधीर कुमार लव, कामेश्वर पाण्डेय के साथ ही बबलू कुमार सिंह, मनोज विश्वकर्मा आदि मौजूद थे ।