बिजली विभाग के मनमाने बिजली बिल भेजने व पांच ट्रान्सफर से बिजली काटने के खिलाफ 5 मार्च को नावाबाजार विद्युत ग्रिड का घेराव करने की शत्रु ने दी चेतावनी

बिजली विभाग के मनमाने बिजली बिल भेजने व पांच ट्रान्सफर से बिजली काटने के खिलाफ 5 मार्च को नावाबाजार विद्युत ग्रिड का घेराव करने की शत्रु ने दी चेतावनी


-- संवाददाता
-- 28 फरवरी 2022

पलामू जिले के नावाबाजार प्रखंड क्षेत्र के पांच गावों की बिजली डिस्कनेक्ट करने (काटे जाने) पर झारखंड क्रांति मंच के प्रमुख शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने आक्रोश व्यक्त किया है और  विभाग के मनमाने बिजली बिल भेजने व पांच ट्रान्सफर से बिजली काटने के खिलाफ 5 मार्च को नावाबाजार विद्युत ग्रिड का घेराव करने की चेतावनी दी है ।

इस बावत जारी प्रेस बयान में शत्रु की ओर से कहा गया है कि आज नावाबाजार स्थित रजदिरिया स्कूल के पास स्थित महुआ पेड़ के नीचे रजदिरिया, कुम्भीकला, मल्लाह टोली व बनखेता आदि गांवों के सैकड़ों की संख्या में बिजली उपभोक्ताओं ने बुधन यादव की अध्यक्षता में जनाक्रोश सभा कर क्षेत्र के पांच ट्रान्सफार्मर से बिजली आपूर्ति बन्द करने व मनमाने बिजली बिल हर हाल में जमा करने के फरमान के खिलाफ आगामी 5 मार्च को नावाबाजार विद्युत ग्रिड का आक्रोशपूर्ण घेराव करने का निर्णय लिया । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नेता दामोदर चौधरी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु उपस्थित थे।
           
सभा में शिवकुमार चौधरी, अशर्फी यादव, सूर्यदेव यादव, मुन्नी यादव, नरेश राम, संतोष पासवान, चम्पा देवी, देवेन्द्र सिंह, प्रसाद पासवान, कामेश्वर पासवान,‌सुधीर कुमार चौधरी,‌ सुनील यादव आदि बिजली उपभोक्ता किसानों ने एक ही परिवार के पति-पत्नी के नाम बिल भेजने, बिना कनेक्शन लिए एक ही व्यक्ति के नाम दो बिल भेजने, मरे हुए व्यक्ति जिनका कोई वारिस नहीं है, उसके नाम बिल भेजने,‌बिना मिटर रीडींग के बिल भेजने, बिजली से मृत भैंसों का मुआवजा नहीं देने आदि सवालों को उठाते हुए स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों,‌ स्थानीय विधायक व सांसद द्वारा इस मामले में चुप्पी साधने की कड़ी आलोचना करते हुए पांच मार्च के घेराव को सफल बनाने की अपील किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जेकेएम के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने कहा कि पिछले वर्ष नवम्बर महीने में बिजली विभाग के अधिकारियों समेत सदर मेदिनीनगर के एसडीओ श्री राजेश शाह जी को ज्ञापन सौंपकर मामले का समाधान कराने का अनुरोध किया गया था, लेकिन विभागीय अधिकारियों पर प्रभाव नहीं पड़ा है, इसलिए आगामी 5 मार्च को झारखण्ड क्रांति मंच के बैनर तले भारी संख्या में नावाबाजार विद्युत ग्रिड का घेराव कर उन्हें चेतावनी दिया जाएगा।

कार्यक्रम के संचालक दामोदर चौधरी ने क्षेत्र के सभी बिजली उपभोक्ताओं को 5 मार्च को भारी संख्या में विद्युत ग्रिड घेराव को सफल बनाने की अपील किया ।